Success Story: लीक से हटकर सोच-खड़ा किया 13,800 करोड़ का कारोबार, कभी बिजनेस शुरु करने लिया था 10,000 उधार

Success Story: राजेश मेहता ने अपना बिजनेस सिर्फ 10 हजार रुपये से शुरु किया था। मौजूदा समय में उनका कारोबार 13,800 करोड़ का है। वह गोल्ड प्रोडक्ट्स बनाकर उनका निर्यात करने वाली कम्पनी Rajesh Exports के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

Success Story: आजकल देश में कई उभरते युवा उद्यमियों की कहानियां सामने आती हैं। सक्सेसफुल स्टार्टअप के बारे में आए दिन सुनने को मिलता है। पर देश में कई ऐसे उद्यमी भी हैं, जो अपने मेहनत के दम पर आगे बढ़ें। वह भी तब जब स्टार्टअप कल्चर का नामोनिशान तक नहीं था। ऐसे ही एक दिग्गज कारोबारी हैं राजेश मेहता, जो कभी दुकानों पर जाकर सोने के गहने बेचा करते थे पर अब देश के दिग्गज गोल्ड एक्सपोर्टर में गिने जाते हैं। आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी। 

राजेश मेहता कौन हैं?

राजेश मेहता ने अपना बिजनेस सिर्फ 10 हजार रुपये से शुरु किया था। मौजूदा समय में उनका कारोबार 13,800 करोड़ का है। वह गोल्ड प्रोडक्ट्स बनाकर उनका निर्यात करने वाली कम्पनी Rajesh Exports के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उनकी कम्पनी ज्वैलरी, पदक के अलावा सिक्के भी बनाती है। हर साल 400 टन गोल्ड प्रोडक्ट निर्माण की कैपिसिटी है।

 

पढ़ाई के साथ ही संभालने लगे ​फैमिली बिजनेस

कहते हैं कि जीवन में किस्मत का भी बड़ा रोल होता है। बचपन से ही डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले राजेश मेहता के साथ भी यही हुआ। मूलत: गुजरात के रहने वाले हैं। बेंगलुरु में शिक्षा ली। राजेश के पिता ज्वैलरी का बिजनेस करते थे और इसी काम से कर्नाटक आए थे। 16 साल के राजेश भी पिता के काम में हाथ बंटाने लगे और समय के साथ फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने में जुट गए। बड़े भाई के साथ भी मिलकर काम किया।

10 हजार उधार लिए और बेचने लगे ज्वैलरी

साल 1982 में राजेश मेहता ने बिजनेस में कुछ अच्छा करने का प्रयास किया। इसलिए भाई से 2 हजार उधार लिया। पर यह पैसे बिजनेस के लिए कम पड़ रहे थे तो बैंक से भी 8 हजार का लोन लिया। कुल मिलाकर राजेश ने 10 हजार रुपये से अपना बिजनेस शुरु किया। चेन्नई से आभूषण खरीदकर उन्हें गुजरात के राजकोट में बेचते थे। पहले छोटे लेबल पर काम करते रहें। रिस्पांस बढ़िया मिला तो बड़े स्तर पर काम शुरु कर दिया। थोक व्यापारियों को ज्वैलरी बेचने लगें।

विदेशों में गोल्ड का ​करने लगे निर्यात

समय के साथ राजेश मेहता को कारोबार में सफलता मिलने लगी और उन्होंने देश के बड़े शहरों तक अपना कारोबार बढ़ाया। उनमें बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं। साल 1989 में राजेश ने सोने के गहनों का कारोबार करने की दिशा में कदम बढ़ाया। बेंगलुरु के एक गैराज से गोल्ड ज्वैलरी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट से माल बनाकर विदेशों तक बेचने लगे। ब्रिटेन, कुवैत, दुबई, अमेरिका, ओमान तक उनके गोल्ड जाने लगें। मौजूदा समय में उनकी कम्पनी राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्टेड है। जिसका 13,800 करोड़ रुपये का कारोबार है। वह एक सफल गोल्ड एक्सपोर्टर के रूप में जाने जाते हैं।

ये भी पढें-बचपन में कोयला चुना, ट्यूशन पढ़ाया-LIC एजेंट बनें, अब खोली कई राज्यों में 50 से ज्यादा 'पाठशाला'

click me!