वर्ल्ड में डंका बजा रहे भारतीय इंजीनियर, जानें 100 Cr. का पैकेज पाने वाले शख्स का नाम-अब चर्चा में पत्नी

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Sep 15, 2023, 4:40 PM IST

success story: देश के आईआईटी से पढ़कर निकले भारतीय इंजीनियर दुनिया भर की बड़ी कम्पनियों में लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे ही आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने वाले शख्स हैं पराग अग्रवाल, जो कुछ महीनों पहले तक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के सीईओ थे। सालाना 100 करोड़ का पैकेज था।

नई दिल्ली। देश के आईआईटी से पढ़कर निकले भारतीय इंजीनियर दुनिया भर की बड़ी कम्पनियों में लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे ही आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने वाले शख्स हैं पराग अग्रवाल, जो कुछ महीनों पहले तक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के सीईओ थे। सालाना 100 करोड़ का पैकेज था। उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल हैं, जो एलन मस्क की ट्विटर खरीदने की डील के साथ चर्चा में आईं थी। Andreessen Horowitz कम्पनी में जनरल पार्टनर हैं। यह वही कम्पनी है, जो ट्विटर के टेकओवर डील में 40 करोड़ डॉलर लगाने को तैयार थी। हालांकि कंपनी का अधिग्रहण करने के एक साल के भीतर पराग को ट्विटर सीईओ के पद से निकाल दिया गया था। पराग और विनीता की मैरिज जयपुर स्थित मशहूर आंबेर विलास में जनवरी 2016 में हुई थी। 

कौन है विनीता अग्रवाल?

Andreessen Horowitz की जनरल पार्टनर विनीता कम्पनी के बायो और हेल्थ फंड्स की इन्वेस्टमेंट्स का नेतृत्व करती हैं। वह थेरेपेटिक्स, लाइफ साइंसेज टूल्स/डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल हेल्थ के क्षेत्र में कम्पनी का काम देखती हैं। मेडिसिन डेवलपमेंट और मरीजों की के​यरिंग को बेहतर बनाने वाले यूनिक डेटासेट्स का भी लाभ ले रही हैं।

विनीता अग्रवाल का पेशा क्या है?

विनीता अग्रवाल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोफिजिक्स में बीएस और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल/मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से एमडी व पीएचडी की पढ़ाई की है। स्टैनफोर्ड में क्लिनिकल रेजिडेंसी भी कर चुकी हैं। इंटर्नल मेडिसिन को लेकर बोर्ड सर्टिफाइड हैं। अभी भी वह स्टैनफोर्ड के जनसंख्या स्वास्थ्य विभाग की सहायक क्लीनिकल प्रोफेसर के तौर पर मरीजों को देख रही थीं। इसके अलावा वह कई कम्पनियों के बोर्ड्स में भी काम करती हैं। उनमें बिगहैट बायोसाइंसेज, थाइम केयर, जीसी थेरेपेटिक्स, मेमोरा हेल्थ, और पर्ल हेल्थ शामिल हैं।

विनीता अग्रवाल हेल्थकेयर में निभा चुकी हैं अलग-अलग भूमिकाएं

Andreessen Horowitz में जनरल पार्टनर विनीता अग्रवाल पहले हेल्थकेयर स्पेस में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभा चुकी हैं। फिजीशियन भी रह चुकी हैं। हेल्थटेक स्टार्टअप्स में ऑपरेटर का काम किया। Google Ventures लाइफ साइंसेज टीम में एक वेंचर इन्वेस्टर के तौर पर जुड़ी रहीं। इसके अलावा वह Kyruus में डेटा साइंटिस्ट भी रह चुकी हैं। फ्लैटिरॉन हेल्थ में उन्होंने डेटा प्रॉडक्ट्स के क्षेत्र में कंपनी की साझेदारी का नेतृत्व किया। उन्होंने ब्रॉड इंस्टीट्यूट में कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी में ग्रेजुएट वर्क भी किया हुआ है। 

ये भी पढें-3 साल की उम्र में ब्लाइंडनेस, एडाप्टेड पैरेंट्स ने पाला, अब ब्लाइंड गर्ल्स की लाइफ में भर रहे रोशनी...

click me!