नौकरी छोड़ बिजनेस चुना, ऐसे खड़ा किया करोड़ों का इम्पायर, जानिए करते हैं क्या काम?

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Nov 23, 2024, 2:51 PM IST

जानिए उस प्रेरणादायक शख्स की कहानी, जिसने मलाईदार नौकरी छोड़कर खुद का काम शुरू किया और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी। 

नई दिल्ली: सफलता की राह में रोड़े हर किसी के जीवन का हिस्सा होते हैं। लेकिन जो इन चुनौतियों को पार कर लेते हैं, वे मिसाल बन जाते हैं। ग्वालियर के तुषार धवन की कहानी ऐसी ही है। नौकरी छोड़कर बिजनेस करने का रिस्क लिया। आज उनकी कंपनी Plus91Labs करोड़ों का कारोबार कर रही है। आइए जानते हैं उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी।

चाचा ने संभाली तुषार के पढ़ाई की जिम्मेदारी

तुषार धवन का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के एक मीडिल क्लास फैमिली में हुआ। बचपन से ही पढ़ाई में होशियार तुषार ने 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर हासिल किए। हालांकि, आर्थिक तंगी की वजह से इंजीनियर बनने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। ऐसी परिस्थिति में तुषार के चाचा ने उनकी काबिलियत को पहचाना और उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा लिया। उनकी मदद से तुषार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और अपने सपनों को एक नई दिशा दी।

एक्सेंचर से करियर की शुरुआत

इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद तुषार ने एक्सेंचर जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने कई दिग्गज आईटी कंपनियों में काम किया, जहां एक्सपीरियंस और बिजनेस की गहरी समझ हासिल की। तुषार ने नौकरी छोड़कर खुद की कंपनी Cykut Consultancy की शुरुआत की। शुरुआती दिनों में कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही थी, और मुनाफा भी हो रहा था। लेकिन तुषार को एहसास हुआ कि पैसा कमाना ही सबकुछ नहीं है। टीम की कम प्रोडक्टिविटी और बेहतर नतीजे न मिलने से कंपनी की ग्रोथ रुक गई। इस असफलता का उन पर गहरा असर पड़ा।

पहली कंपनी की फेलियर ने तोड़ा

कंपनी की फेलियर ने तुषार को अंदर से तोड़ दिया। वह खुद को अकेला महसूस करने लगे और डिप्रेशन में चले गए। इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी ने उनका साथ दिया। उन्होंने न सिर्फ तुषार को सहारा दिया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। तुषार ने एक बार फिर अपनी कैपेसिटी पर भरोसा किया और फिर उठ खड़े हुए।  

अब चला रहें Plus91Labs

तुषार के बचपन के दोस्त अंकित ने उन्हें Plus91Labs का पार्टनर बनने का प्रस्ताव दिया। यही तुषार के जीवन में टर्निंग प्वाइंट बना। Plus91Labs ने क्लाउड कंप्यूटिंग सेक्टर में कदम रखा। यह कम्पनी टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेस को ग्रोथ में मदद करती है। यही कंपनी मौजूदा समय में अपनी सर्विसेज के लिए दुनिया भर में मशहूर है। Plus91Labs अपने कस्टमर्स की बिजनेस से जुड़ी दिक्कतें हल करने के लिए मॉर्डन टेक्नोलॉजी के रूप में समाधान देती है।  आज Plus91Labs करोड़ों की कमाई कर रही है।

ये भी पढें-गांव से शुरूआत, नौकरी छोड़ बनाई ऐसी पहचान...शार्क टैंक के जज भी रह गए हैरान

click me!