सैल ऐएल्लो (Salvatore Aiello) और मोनिका पॉवर्स (Monica Powers) की मुलाकात पिछले साल एक वर्चुअल स्टार्टअप फाउंडर मीटअप इवेंट में हुई थी। जल्दी ही दोनों ऑफ-आवर्स में काम करने लगे। दोनों दोस्तो ने मिलकर DimeADozen Al टूल पर काम शुरु कर दिया।
Two Friends Build AI Startup from ChatGPT: टेक्नोलॉजी ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है। ज्यादातर लोग किसी न किसी रूप में तकनीक का यूज कर रहे हैं। आज हम आपको अमेरिका के रहने वाले दो दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ChatGPT की मदद से सिर्फ 15,000 रुपये के इनवेस्टमेंट से एक नया AI टूल बना दिया, जो 150,000 डॉलर यानी 1.2 करोड़ रुपए में बिक गया।
टूल से टेस्ट कर सकते हैं बिजनेस आइडिया
सैल ऐएल्लो (Salvatore Aiello) और मोनिका पॉवर्स (Monica Powers) वही दो दोस्त हैं। जिनकी मुलाकात पिछले साल एक वर्चुअल स्टार्टअप फाउंडर मीटअप इवेंट में हुई थी। जल्दी ही दोनों ऑफ-आवर्स में काम करने लगे। दोनों दोस्तो ने मिलकर DimeADozen Al टूल पर काम शुरु कर दिया। इस टूल की खासियत यह है कि कोई भी अपने बिजनेस आइडिया को इस टूल के जरिए प्रोफेशनल तरीके से टेस्ट कर सकता है।
4 दिन में तैयार किया आइडिया और इंवेस्टमेंट महज 15 हजार रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैल ऐएल्लो और मोनिका पॉवर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का इस्तेमाल कर एआई टूल बनाने का काम शुरु करने का प्लान किया। उन्हें यह पता था कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे होता है? किस तरह सही सवाल पूछ कर स्टार्टअप खड़ा किया जा सकता है। दोनो दोस्तो को एआई आइडिया तैयार करने में 4 दिन लगे और उस आइडिया को मूर्त रूप देने में सिर्फ 15 हजार रुपये इन्वेस्ट करने पड़े।
7 महीने में 54.8 लाख रुपए का रेवेन्यू
बरहाल, एआई टूल ने सिर्फ 7 महीनों के अंदर ही काम करना शुरु कर दिया। शुरुआती दिनों में ही DimeADozen ने 54.8 लाख रुपए का रेवेन्यू दिया। बिजनेस तेजी से बढ़ने लगा तो नए लोगों का साथ मिला और टूल खरीदने के लिए 1.2 करोड़ रुपए का ऑफर मिला। एआई टूल को एक कपल Felipe Arosemena और Danielle de Corneille ने खरीदा। Felipe सॉफ्टवेयर डिजाइनर और Corneille प्रोडक्ट डिजाइनर हैं। हालांकि Aiello और Powers आगे भी सलाहकार की भूमिका में टूल के साथ जुड़े रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैल ऐएल्लो लंबे समय से तकनीकी स्टार्टअप के लिए काम कर रहे हैं और पॉवर्स मैस्कॉट नाम की एक स्ट्रैटेजिक डिजाइन और ब्रांडिंग कंपनी चलाती हैं।
ये भी पढें-कौन हैं अरबपति अरविंद पोद्दार? जिनका मुकेश अंबानी परिवार से है ये रिश्ता...