यूपी पीसीएस टॉपर: इस महिला डीएसपी की इंस्पायरिंग जर्नी वायरल, कहा-इस दिन का लंबे समय से था इंतजार

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Apr 10, 2024, 2:06 PM IST

सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करना आसान नहीं होता। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी के लिए कठोर परिश्रम करते हैं और जब नतीजे सुखद आते हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। स्मृति राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक प्रेरक वीडियो पोस्ट किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली की रहने वाली स्मृति राणा ने साल 2023 में यूपी पीसीएस एग्जाम में डीएसपी कैडर के लिए पहली रैंक हासिल की थी। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह साड़ी पहने हुए हवाई यात्रा के जरिए लखनऊ के लिए निकलती हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त करती हैं। वीडियो में उनकी जर्नी को फिल्माया गया है। उनके इस वीडियो को 92 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। राणा की इंस्पायरिंग जर्नी लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। 

कठिन परिश्रम के बाद सक्सेस 

सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करना आसान नहीं होता। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी के लिए कठोर परिश्रम करते हैं और जब नतीजे सुखद आते हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। स्मृति राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक प्रेरक वीडियो पोस्ट किया है। उसके माध्यम से अपनी इंस्पायरिंग जर्नी पेश की है और कठोर मेहनत के बाद सफलता के उस पल को अपने जीवन के ​विशेष क्षण के तौर पर याद कर रही हैं।

ये देखा तो खुश हो उठी

वीडियो क्लिप की शुरूआत दिल्ली से लखनऊ के लिए हवाई उड़ान से होती है। सलीके से सफेद साड़ी पहने हुए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त होने के अप्रतिम क्षण का इंतजार करते हुए दिख रही हैं। यूपी पुलिस हेडक्वार्टर के पास से गुजरने का मौका मिलता है। जगह-जगह उसी कार्यक्रम के होर्डिंग्स उन्हें खुशी देते हैं, जिस कार्यक्रम में वह ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त करने जा रही हैं। उन्हें सीएम योगी के आवास की एक झलक भी दिखाई देती है, जो उनका उत्साह बढ़ाता है।

कहा-सक्सेस के पीछे का संघर्ष कम लोगों को पता

पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है कि बहुत सारी भागदौड़ और मेहनत के बाद इस दिन का इंतजार था। आपको जो दिख रहा है। वह मेरा हैप्पीनेस वाला वर्जन है। बहुत कम लोगों को इस छोटी सी सफलता के पीछे का संघर्ष पता है। यह दिन मेरी जिंदगी के लिए विशेष है। इस पल को मैं व्यक्तिगत तौर पर संजो कर रखूंगी। उन्होंने पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने पर सीएम योगी का आभार भी जताया है। रिकॉर्ड नौ महीने के अंदर एग्जाम का रिजल्ट आ गया। यूजर्स उनके पोस्ट पर कमेंट कर बधाईयां दे रहे हैं, कुछ लोगों ने सिविल सर्विस एग्जाम में सक्सेस के लिए गाइडेंस भी मांगा है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Smriti Rana (@smritirana17)

 

ये भी पढें-ट्रक चलाते-चलाते कैसे सेलिब्रेटी बन गए राजेश रवानी? कमाई इतनी कि खरीदा नया घर, आनंद महिंद्रा भी फैन..

click me!