नयी दिल्ली। 25 साल से ट्रक ड्राइविंग, गाड़ी में ही खाना बनाना-खाना, ज्यादातर मौकों पर फेस्टिवल भी ट्रक में ही गुजरते थे। खाने और वीडियो बनाने का शौक ऐसा कि यूट्यूब पर डेली खाना बनाने, खाने और नई-नई जगहों के वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए। वीडियो पसंद किया जाने लगा। फिर जिंदगी ऐसी बदली कि ड्राइवर के साथ फूड एंड ट्रेवेल ब्लागर भी बन गए। अब कमाई इतनी हुई है कि उसी से नया घर खरीदा है। हाल ही में प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 'एक्स' पर पोस्ट लिखकर तारीफ भी की है। हम बात कर रहे हैं झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की, जो ट्रक चलाते-चलाते यूट्यूबर सेलिब्रेटी बन गए। आइए जानते हैं उनका स्ट्रगल।

पिता की मौत के बाद बन गए ड्राइवर

झारखंड के एक छोटे से कस्बे 'जामताड़ा' में जन्मे राजेश का परिवार बाद के दिनों में रामगढ़ में एक किराए के मकान में शिफ्ट हो गया। पिता की मौत के बाद गृहस्थी की गाड़ी चलानी थी। पिता के दोस्त का सपोर्ट मिला तो ड्राइवर बन गए और ट्रक चलाकर परिवार का गुजारा करने लगे। काम की वजह से अक्सर त्यौहारों के अवसर पर भी उन्हें परिवार से दूर रहना पड़ता था। यह उन्हें अखरता था। 

पहले शौकिया बाद में शुरू हो गई कमाई

बहरहाल, ट्रक चलाने के साथ उन्होंने यात्राओं के वीडियो बनाने शुरू कर दिए। पहले तो वह शौकिया वीडियो बनाया करते थे। बाद में बच्चों ने उसे यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया। उनके बनाए गए वीडियो लोगों को पसंद आने लगे और अब यही उनकी आमदनी का एक बड़ा जरिया बन गया है। उसी कमाई से उन्होंने एक नया घर लिया है और अब किराए के मकान से नये घर में शिफ्ट करने जा रहे हैं।  

यूट्यूब 1.47 लाख और इंस्टाग्राम पर 818 K सब्सक्राइबर

उनके यूट्यूब चैनल पर 1.47 लाख और इंस्टाग्राम पर 818 K सब्सक्राइबर हैं। लंबी दूरी के ट्रक ड्राइवर राजेश यात्रा के दौरान खाना पकाने के वीडियो फिल्माते हैं। सीमित सामग्री का यूज करके डिश बनाते हैं। जैसे-मटन करी, मछली करी, पनीर फ्राइड राइस वगैरह। खाना बनाने का तरीका भी बेहद साधारण, व्यवहार विनम्र। इन्हीं गुणों ने लोगों को उनका कायल बना दिया है। उनमें प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं।

आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने 'एक्स' पर पोस्ट कर राजेश की जमकर तारीफ की। लिखा है कि 25 वर्षों से अधिक समय से ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने अपने प्रोफेशन में भोजन और यात्रा ब्लॉगिंग को जोड़ा। अब उनके यूट्यूब पर 1.5M फॉलोअर्स हैं। कमाई से एक नया घर लिया है। यह बताता है कि भले ही मामूली पेशा हो और उम्र भी कितनी हो, नई टेक्नोलॉजी को अपनाकर खुद को नया रूप देने में देर नहीं होती।

ये भी पढें-पुणे ऑटो ड्राइवर इको फ्रेंडली इनिशिएटिव: चलाते हैं 'गार्डन रिक्शा', भीषण गर्मी में 'नेचुरल एसी' का मजा