इंदौर हवाई अड्डे पर पहली बार आयी कार्गो उड़ान, "वॉटर सैल्यूट" से स्वागत

By Team MyNationFirst Published Oct 11, 2019, 2:51 PM IST
Highlights

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। हवाई अड्डे के सात दशक के परिचालन इतिहास में पहली बार यहां कोई कार्गो (मालवाहक) विमान उतरा।

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। हवाई अड्डे के सात दशक के परिचालन इतिहास में पहली बार यहां कोई कार्गो (मालवाहक) विमान उतरा।

अधिकारियों ने बताया कि नयी उड़ान के स्वागत की परंपरा के मुताबिक कार्गो विमान को हवाई पट्टी पर "वॉटर सैल्यूट" (पानी की बौछारों से सलामी) दिया गया।

हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि निजी एयरलाइन स्पाइसजेट की यह उड़ान (क्रमांक B737) दिल्ली से इंदौर आयी। यह उड़ान 15 दिन के लिये प्रायोगिक स्तर पर चलायी जा रही है।

सान्याल ने बताया कि यह कार्गो उड़ान इंदौर से रवाना होकर अहमदाबाद, पुणे और बेंगलुरू होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेगी।

उन्होंने कहा, "इंदौर में माल की अच्छी बुकिंग मिलने पर एयरलाइन इस उड़ान को नियमित करने पर विचार कर सकती है।"

जानकारों ने बताया कि इंदौर हवाई अड्डे से जुलाई 1948 में ग्वालियर, दिल्ली और मुंबई के लिये नियमित यात्री उड़ानें शुरू हुई थीं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है)

click me!