mynation_hindi

उपचुनाव में दोनों सीटों पर अच्छे बहुमत के साथ जीतेंगे : सचिन पायलट

Published : Oct 10, 2019, 04:52 PM IST
उपचुनाव में दोनों सीटों पर अच्छे बहुमत के साथ जीतेंगे : सचिन पायलट

सार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को भरोसा जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए इसी महीने होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।

जयपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को भरोसा जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए इसी महीने होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।

पायलट ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘दोनों विधानसभा क्षेत्र में हमारी शानदार जीत होगी। हमारी कोशिश है कि जनता इस चुनाव में सरकार के अच्छे काम के आधार पर मतदाान करे। जनता को भावनाओं में बहकर या ऐसे मुद्दों पर मतदान नहीं करना चाहिए जिन पर दिल्ली के बड़े बड़े नेता यहां आकर भाषण दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय मुद्दों के चुनाव हैं। सरकार के कामकाज को लोग परख रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों सीटों पर अच्छे बहुमत के साथ हम जीतेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा। कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है।

इसके साथ ही उन्होंने अपील कि सभी नवनिर्वाचित सांसद अपने अपने गांव चुन कर गोद लें ताकि उन गांवों में विकास करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्य करवा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है)

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे