उपचुनाव में दोनों सीटों पर अच्छे बहुमत के साथ जीतेंगे : सचिन पायलट

By Team MyNationFirst Published Oct 10, 2019, 4:52 PM IST
Highlights

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को भरोसा जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए इसी महीने होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।

जयपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को भरोसा जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए इसी महीने होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।

पायलट ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘दोनों विधानसभा क्षेत्र में हमारी शानदार जीत होगी। हमारी कोशिश है कि जनता इस चुनाव में सरकार के अच्छे काम के आधार पर मतदाान करे। जनता को भावनाओं में बहकर या ऐसे मुद्दों पर मतदान नहीं करना चाहिए जिन पर दिल्ली के बड़े बड़े नेता यहां आकर भाषण दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय मुद्दों के चुनाव हैं। सरकार के कामकाज को लोग परख रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों सीटों पर अच्छे बहुमत के साथ हम जीतेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा। कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है।

इसके साथ ही उन्होंने अपील कि सभी नवनिर्वाचित सांसद अपने अपने गांव चुन कर गोद लें ताकि उन गांवों में विकास करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्य करवा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है)

click me!