JNU में सावरकर के नाम पर सड़क, नाराज स्टूडेंट यूनियन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की आलोचना की

By Team MyNation  |  First Published Mar 17, 2020, 5:33 PM IST

 जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया।

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में एक सड़क का नामकरण हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के नाम पर किया है। प्रशासन के इस कदम की छात्र संघ ने आलोचना की है।   

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले सड़क का कोई नाम नहीं था। लेकिन रविवार रात को हमने देखा कि इसका नाम वी डी सावरकर मार्ग कर दिया गया है।’’

 

It's a shame to the legacy of JNU that this man's name has been put in this university.

Never did the university had space for Savarkar and his stooges and never will it have ! pic.twitter.com/Q81PSkkpzq

— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh)

आइशी घोष ने कहा शर्मनाक 
जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे "शर्मनाक" करार दिया। रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार के अनुसार 13 नवंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में सड़क का नाम सावरकर के नाम पर रखने का फैसला किया गया था।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। माय नेशन ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

click me!