JNU में सावरकर के नाम पर सड़क, नाराज स्टूडेंट यूनियन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की आलोचना की

Published : Mar 17, 2020, 05:33 PM IST
JNU में सावरकर के नाम पर सड़क, नाराज स्टूडेंट यूनियन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की आलोचना की

सार

 जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया।

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में एक सड़क का नामकरण हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के नाम पर किया है। प्रशासन के इस कदम की छात्र संघ ने आलोचना की है।   

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले सड़क का कोई नाम नहीं था। लेकिन रविवार रात को हमने देखा कि इसका नाम वी डी सावरकर मार्ग कर दिया गया है।’’

 

आइशी घोष ने कहा शर्मनाक 
जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे "शर्मनाक" करार दिया। रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार के अनुसार 13 नवंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में सड़क का नाम सावरकर के नाम पर रखने का फैसला किया गया था।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। माय नेशन ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश