पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना पर भारत के प्रयासों की WHO ने की तारीफ

Published : Mar 17, 2020, 05:29 PM IST
पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना पर भारत के प्रयासों की WHO ने की तारीफ

सार

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 162 देशों पर है। अब तक 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसका असर बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार इसके रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत द्वारा उठाए गए इन कदमों की तारीफ की है।

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 162 देशों पर है। अब तक 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसका असर बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार इसके रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत द्वारा उठाए गए इन कदमों की तारीफ की है। 

WHO के भारत में प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने कहा, कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री दफ्तर समेत पूरे भारत सरकार के प्रयास अभी तक काफी प्रभावशाली रहे हैं। भारत कोरोना के खिलाफ लगातार डटा हुआ है। उन्होंने कहा, मैं भारत के प्रयासों से काफी प्रभावित हुआ हूं। 

 

भारत में अब तक 126 केस आए सामने
भारत में कोरोना से तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई। इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, संक्रमित मरीजों की संख्या 126 तक पहुंच गई है। 24 घंटे के भीतर 12 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 126 पहुंच गई है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि 13 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण का जिस तरह से आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

दुनिया में 7 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत
दुनिया के 162 देश कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अब तक इससे करीब 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक 3226 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इटली में 2158 और ईरान में 853 लोगों की मौत हुई है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश