पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। उधर चिदंबरम की गिरफ्तारी पर विरोध दर्ज कराने के लिए उनके बेटे और शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार अपने पिता के मामले को पूरी कांग्रेस पार्टी पर हमला करार दिया है।
नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके बेटे कार्ति चिदंबरम जंतर मंतर पर धरना देने के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेताओं का जबरदस्त जमावड़ा दिखा
दिल्ली पहुंचे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीबीआई और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार धारा 370 पर से ध्यान भटकाने के लिए चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
Karti Chidambaram in Delhi: The protest in Jantar Mantar is about . Our whole party, alliance parties, the leader of DMK raised this issue (P Chidambaram's arrest) as well, Mr. MK Stalin condemned it yesterday. https://t.co/mkTlgE3OHF
— ANI (@ANI)कार्ति चिदंबरम के साथ देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर और भी गंभीर आरोप लगाए। सुरजेवाला के मुताबिक नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपए के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच मोदी सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष पर हमले कर रही है।
सुरजेवाला का कहना था कि पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ दुर्भावना पूर्ण तरीके से दुर्व्यवहार किया जा रहा है और सुनियोजित तरीके से उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। उन्होंने इसे मोदी सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध की संज्ञा दी।
LIVE: Press briefing by , I/C, AICC Communications. https://t.co/AnhGZzw0hF
— Congress Live (@INCIndiaLive)कार्ति चिदंबरम ने कहा कि वह अपने जिंदगी में कभी आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले के आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से नहीं मिले हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके पिता ने मंत्री के तौर पर किन लोगों से मुलाकात की।
उधर पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें सीबीआई हेडक्वार्टर के गेस्ट हाउस के स्वीट नंबर 5 में रखा गया। जिसके बाद सुबह उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मेडिकल जांच हुई।
इस बीच सीबीआई ने चिदंबरम को अदालत में पेश करके उनकी पांच दिन की रिमांड ले ली है।
Delhi: P. Chidambaram brought to CBI court for hearing in INX Media Case. He will be produced in court shortly. pic.twitter.com/EXSk8yA69Q
— ANI (@ANI)ऐसी खबर है कि सीबीआई अदालत से पी चिदंबरम के लिए 7 दिन की रिमांड मांगेगी चिदंबरम से पूछताछ पूरी करने के बाद ही सीबीआई इस मामले में चार्जशीट फाइल करेगी।