स्टेट बैंक ने सस्ता किया होम लोन, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज घटाया

By Team MyNation  |  First Published Sep 9, 2019, 5:26 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन में 0.10 फीसदी की कटौती की है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक पहले 8.25 फीसदी दर पर लोन देता था। लेकिन अब 8.15 फीसदी पर घर खरीदने के लिए कर्ज देगा। 
 

नई दिल्ली: मंगलवार यानी 10 सितंबर से स्टेट बैंक का होम लोन 0.10 फीसदी सस्ता हो गया है। एसबीआई ने अपने एमएलसीआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है, जिससे ब्याज दरों में 10 बीपीएस की कमी आएगी। 1 बेसिस प्वाइंट 0.01% के बराबर होता है इसलिए रेट कट के बाद एक साल का एमएलसीआर 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 % पर आ जाएगा। स्टेट बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) में पांचवीं बार एमएलसीआर में कटौती की है।

लेकिन इसके साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में भी 20-25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान कर दिया। यानी बैंक घर खरीदने के लिए सस्ता कर्ज तो देगा। लेकिन साथ में वहां फिक्स डिपॉजिट करने पर कम ब्याज देगा। 

नई ब्याज दरें कल यानी 10 सितंबर से लागू हो जाएंगी। 

घर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को सिर्फ स्टेट बैंक ही खुशखबरी नहीं दे रहा है, बल्कि इसके पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आईडीबीआई बैंक और आईडीएफसी बैंक भी अपने ग्राहकों को इस तरह की छूट दे चुकै हैं। 

दरअसल रिजर्व बैंक इस साल की शुरुआत से अब तक रीपो रेट में 110 बेसिस पॉइंट्स यानी 1.10% की कटौती कर चुका है। बैंक इसी कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। 

रिजर्व बैंक ने रेट कट का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए सभी बैंकों को निर्देश था। 
 

click me!