भारत में अमेरिका के वर्तमान राजदूत केन जस्टर को हमारे देश से बहुत प्यार है। ऐसा उनके कामों में हर बार झलकता है। इस बार 15 अगस्त पर तो उन्होंने दिल ही जीत लिया। जस्टर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए पूरी 22 भारतीय भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
नई दिल्ली: मानना पड़ेगा भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर को भी। उन्होंने हमारे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने का अद्भुत तरीका निकाला। उन्होंने बड़े की अनोखे अंदाज में हम भारतीयों को बधाई दी। केन जस्टर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए 22 भारतीय भाषाओं में 15 अगस्त की बधाई दी है। जस्टर ने भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं को इस वीडियो में शामिल किया।
मैसेज जारी करते हुए केन जस्टर ने लिखा है. ''भारत और अमेरिका के बीच 1 नवंबर 1946 में डिप्लोमेटिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी। भारत की परंपरा को जारी रखने में खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ट्रूमैन ने 15 अगस्त 1947 को बधाई संदेश भेजा था। अमेरिका और भारत के हर कोने से बधाई संदेश।''
Honored to continue a tradition that started when the U.S. established diplomatic relations with India on November 1, 1946, & when Pres. Truman sent a congratulatory message on August 15, 1947. From every corner of the U.S. to every corner of India, Happy ! pic.twitter.com/zZn1bJm5oJ
— Ken Juster (@USAmbIndia)
2 मिनट 4 सकेंड के इस वीडियो में 22 भारतीय भाषाओं में मैसेज रिकॉर्ड किए गए हैं। वीडियो की शुरुआत अंग्रेजी के मैसेज से होती है। जिसके बाद हिंदी और फिर असमिया, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोड़ो, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, मैथिली, संथाली, संस्कृत, सिंधी जैसी हिंदुस्तानी भाषाओं में भारत को बधाई दी है. इसमें से कुछ मैसेज अमेरिका में रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि बाकी मैसेज अमेरिका के भारत में अलग-अलग शहरों में स्थित कॉन्सुलेट में रिकॉर्ड किए गए थे।
केन जस्टर को भारत से बहुत प्यार है। इसके पहले वह वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामना देने के लिए गली में क्रिकेट खेल चुके हैं। उस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर लगाई थी। जिसमें वह गली में क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे थे।
From all of us at the U.S. Embassy in New Delhi, we wish great success in their upcoming matches! Go win India's Third World Cup! pic.twitter.com/gZqjzVmlsP
— Ken Juster (@USAmbIndia)केन जस्टर यानी केनेथ आई जस्टर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शीर्ष आर्थिक सलाहकारों में से एक हैं। उनको भारतीय मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। 64 साल के जस्टर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के उप सहायक के तौर पर काम करने से पहले जून 2017 तक राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक रहे हैं।
इसके पहले साल 2001 से 2005 तक वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के वाणिज्य अवर सचिव थे। केन जस्टर ने हॉर्वर्ड से वकालत की है और उन्हें भारत नीति तथा अमेरिका-भारत संबंधों पर काम करने का काफी अनुभव है। वह जॉर्ज बुश प्रशासन के दौरान वाणिज्य विभाग में शीर्ष अधिकारी रहे हैं।