‘एबीसीडी’ से ‘बेल-गाड़ी’: विरोधियों पर प्रधानमंत्री मोदी के चुटीले तंज

First Published Jul 8, 2018, 1:03 PM IST
Highlights

विरोधियों पर तंज कसने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं हैं। अपने भाषणों में वह हिंदी और अंग्रेजी के शब्दों की जुगलबंदी से विरोधियों पर हमले करते हैं। कई बार उनकी टिप्पणियां विरोधियों के लिए असहज हो जाती हैं और कई बार वे चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी तुलना ‘बेल-गाड़ी’ से की है। जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कई शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अलग-अलग मामलों में इन दिनों बेल (जमानत) पर हैं। आज स्थिति यह हो गई है कि लोग कांग्रेस को ‘बेल-गाड़ी’ कहने लगे हैं। 

अपने ही अंदाज में विरोधियों पर व्यंग्य करने में पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं हैं। अपने भाषणों में वह पुराने और नए शब्दों की जुगलबंदी से विरोधियों पर हमले करते हैं। कई बार उनकी टिप्पणियां विरोधियों के लिए असहज हो जाती हैं और कई बार वे चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने अपने भाषणों में चुटीले अंदाज से विरोधियों पर प्रहार किए। अब जब लोकसभा चुनाव को एक साल से कम का समय रह गया है, नजर डालते हैं पीएम के कुछ ऐसे ही ‘व्यंग्य बाणों’ पर, जो उन्होंने विरोधियों पर चलाए।

एके-49- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 49 दिन सरकार चलाने के बाद इस्तीफा देने पर तंज कसते हुए पीएम ने उन्हें एके-49 कहा था।

3 एके- कुछ समय बाद ही पीएम एके-49 से आगे बढ़ गए। उन्होंने केजरीवाल के साथ-साथ कांग्रेस के ‘एके’ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, तीन एके हैं, जिनके पाकिस्तान में चाहने वाले हैं, एक 47, कांग्रेस नेता एके एंटनी और एके-49 यानी अरविंद केजरीवाल। उनके इस प्रहार पर कांग्रेस और ‘आप’ के नेताओं ने काफी नाराजगी जताई थी, अलबत्ता मोदी को सुनने वालों ने इसे खूब पसंद किया। 

एबीसीडी- आदर्श, बोफोर्स, कोल (कोयला) और दामाद। यह एक ऐसा तंज था, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। मोदी ने कांग्रेस के घोटालों का जिक्र करते हुए इसे भ्रष्टाचार की ‘एबीसीडी’ बताया। 2014 से ही कांग्रेस यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटालो और राबर्ट वाड्रा को लेकर मोदी के निशाने पर रही। 

स्कैम- यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधियों पर हमले के लिए मोदी ने ‘स्कैम’ शब्द का सहारा लिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश यादव और मायावती को ‘स्कैम’ यानी एससीएएम से परिभाषित किया। 

आरएसवीपी- 2014 के चुनावों में मोदी का एक और तंज चर्चा में रहा। उन्होंने आरएसवीपी मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि इसका अर्थ – राहुल, सोनिया, वाड्रा और प्रियंका हैं। हालांकि उनका इस तंज का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा, कभी ‘एबीसीडी’, कभी ‘आरएसवीपी’ और कभी ‘द’ स देश और ‘क’ से कौवा। ‘ब’ से बंद भी करिए। 

सबका- मोदी ही इस अंदाज में अपने विरोधियों पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने यूपी में अपने विरोधियों पर हमले के लिए ‘सबका’ शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने यूपी चुनाव के दौरान कहा, इस बार ‘सबका’ यानी सपा, बसपा और कांग्रेस का विनाश तय है।  

click me!