मुकेश अंबानी 5 साल के लिए फिर रिलायंस के चेयरमैन

 
Published : Jul 07, 2018, 04:54 PM IST
मुकेश अंबानी 5 साल के लिए  फिर रिलायंस के चेयरमैन

सार

शेयरधारकों ने दी मंजूरी, 4.17 करोड़ रुपये के सालाना वेतन के अलावा 59 लाख रुपये के अन्य भत्ते व लाभ भी मिलेंगे, 2002 से हैं चेयरमैन

मुकेश अंबानी अगले पांच साल के लिए फिर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चुन लिए गए हैं। रिलायंस के शेयरधारकों ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 61 साल के मुकेश अंबानी 1977 से रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) के बोर्ड में हैं। उन्हें जुलाई 2002 में रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद कंपनी का चेयरमैन बनाया गया था। मुंबई में 5 जुलाई को कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक हुई थी। इसमें मुकेश अंबानी अगले कार्यकाल का प्रस्ताव पारित किया गया। उनका नया कार्यकाल 19 अप्रैल, 2019 से शुरू होगा। कंपनी के 61,645 करोड़ शेयरों में से 50,818 ने प्रस्ताव के दौरान अपना मत दिया। इनमें से 98.5 प्रतिशत प्रस्ताव के पक्ष में जबकि अन्य ने इसके खिलाफ वोट दिया। प्रस्ताव के मुताबिक, मुकेश अंबानी को इस दौरान 4.17 करोड़ रुपये का सालाना वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने 59 लाख रुपये के अन्य भत्ते व लाभ भी मिलेंगे। इसमें सेवानिवृत्ति लाभ पारिश्रमिक शामिल नहीं है।  
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली