राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11,147 नए मरीज मिले हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,11,798 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में एक ही दिन में 266 लोगों की मौत हुई है।
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार नए रिकार्ड बना रहे हैं और अब तक राज्य में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 11,147 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक 14,729 मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में अब तक 60.37 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। जबकि मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113199 तक पहुंच गई है एक्टिव मामलों की संख्या 20158 है। वहीं अब तक राजधानी में 6300 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11,147 नए मरीज मिले हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,11,798 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में एक ही दिन में 266 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,729 हो गई है। वहीं इसी दौरान राज्य में 8,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 2,48,615 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अभी 1,48,454 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 20,70,128 नमूनों की जांच हुई और वहीं राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 60.37 फीसदी है। जबकि मृत्यु दर 3.58 फीसदी है।
मुंबई में अब तक 63 सौ की मौत
फिलहाल राज्य की राजधानी मुंबई में कुल मामलों की संख्या 113199 तक पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 20158 है वहीं अब तक 6300 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई के धारावी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,551 पहुंच गई। हालांकि अभी तक 2,220 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
सीएम ठाकरे ने की स्थिति की समीक्षा
राज् में मुंबई के बाद पुणे और मुंबई के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और राज्य के पुने जिले के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महामारी की स्थिति की समीक्षा की। पुणे में अब तक कुल 78,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मंत्री दिलीप वाल्से-पाटिल, दत्तात्रय भरणे, पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल, कोथरुड़ के विधायक और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद थे।