12 वर्षीय बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में छात्रों के साथ लगा रहा था दौड़, क्या कहते हैं डॉक्‍टर ?

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Oct 18, 2023, 8:41 PM IST

राजस्थान के बीकानेर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल के 12 साल के स्टूडेंट की हृदय गति रूकने से मौत हो गई। बच्चा अन्य छात्रों के साथ स्कूल के नजदीक ही खेल रहा था।

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल के 12 साल के स्टूडेंट की हृदय गति रूकने से मौत हो गई। बच्चा अन्य छात्रों के साथ स्कूल के नजदीक ही खेल रहा था। खेलकूद के दौरान दौड़ लगाते समय उसके सीने में दर्द उठा। जिसकी वजह से वह नीचे गिर पड़ा। 

बच्चे की हार्ट अटैक से मौत पर अवाक हैं लोग

आनन फानन में बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हुई है। बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब साफ हो सकेगा। बच्चे की मौत से सब लोग अवाक हैं। परिजनों में कोहराम मचा है। 

बच्चों के साथ दौड़ लगाते वक्त गिरा

पुलिस के अनुसार, मृत 12 वर्षीय छात्र ईशान वल्लभ गार्डन के नजदीक ही अपने परिवार के साथ रहता था। सादुलगंज स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। स्कूल प्रबंधन की तरफ से मंगलवार को एक पार्क में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसमें कम उम्र के बच्चे दौड़ लगा रहे थे। उन्हीं में ईशान भी शामिल था। बच्चों के साथ दौड़ लगाते वक्त अचानक वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। 

क्या कहते हैं हृदय रोग विशेषज्ञ?

हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि कई मामलो में बच्चों को पहले से ही हृदय रोग होता है। इसकी वजह कुछ भी हो। पर ऐसे बच्चे जब अन्य बच्चों के साथ ज्यादा खेलते हैं या फिर भाग दौड़ आदि करते हैं, तो उनमें कार्डियक अरेस्ट का खतरा बना रहता है। इस तरह के मामले देखे जाते रहे हैं। वैसे बच्चों को हार्ट अटैक की संभावना कम होती है। पर यदि पहले से ही उनका हार्ट वीक है तो ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है।

ये भी पढें-पैसा उगल रहीं हैं समस्तीपुर की दुर्गा देवी की 'चूड़ियां', सास का हुनर अब बहू को बना रहा मालामाल...

click me!