भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 126 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 741 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
लॉकडाउन के पहले चरण के अंत में आज राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 741 पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में तीन और लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंच गई, जबकि 64 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं इंदौर में दो लोगों की मौत की सूचना है जबकि एक व्यक्ति ने भोपाल में दम तोड़ दिया। राज्य में इंदौर और भोपाल दोनों राज्यों का बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है जहां पर लगातार मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम तक 83 मामले कोरोना के आए हैं वहीं इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 411 तक पहुंच गई है जबकि भोपाल में 16 नए मामलों के साथ 158 मामले रिकार्ड किए गए हैं। राज्य के इंदौर शहर में 37 लोगों की मौत हुई जबकि भोपाल में पांच, उज्जैन में छह, खरगोन में तीन जबकि छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
वहीं इंदौर और भोपाल के अलावा, उज्जैन में 26 मामले दर्ज किए गए जबकि खरगोन और बड़वानी में 17-17 मामले दर्ज किए गए। होशंगाबाद और खंडवा में 15 मामले दर्ज किए गए। मुरैना से 14, जबलपुर से 13, जबलपुर से 12, देवास से सात, ग्वालियर से छह, रायसेन, शाजापुर और छिंदवाड़ा से चार, श्योपुर और धार से तीन-तीन, सतना, शिवपुरी, रतलाम और मंदसौर से दो-दो मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा बैतूल और सागर से एक-एक मामले कोरोना के रिकार्ड किए गए हैं।