राजस्थान में एक ही दिन में कोरोना के 145 नए मामले, 7,173 पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNationFirst Published May 25, 2020, 6:54 PM IST
Highlights

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 7173 हो गई है। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,150 है। लेकिन राज्य सरकार के लिए राहत की बात ये है कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 

जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में एक ही  दिन में कोरोना के 145 के मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7173 पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से किसी की मौत की खबर नहीं है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 7173 हो गई है। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,150 है। लेकिन राज्य सरकार के लिए राहत की बात ये है कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं राज्य में सोमवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संक्या 7,173 तक पहुंच गई है। वहीं अभी तक राज्य में 163 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।

वहीं पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों पर ब्रेक लगा है और राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य में कोई मौत संक्रमण से नहीं हुई। राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान सबसे ज्यादा मामले पाली में आए हैं। पाली में 25, सीकर में 22, जयपुर में 11, कोटा में 7 और धौलपुर में 1 मामला सामने आया है।  वहीं राज्य में अब तक 3,856 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 3,420 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 

देश में सामने आए सात हजार मामले

देश में एक दिन में लगभग 7,000 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 138845 तक पहुंच गई है। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या ईरान से ज्यादा हो गई है। हालांकि भारत अभी तक संक्रमण को कंट्रोल रखने में सफल रहा है।  हालांकि इसके बाद भारत 10 सबसे प्रभावित देशों की सूची में शामिल हो गया है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत से आगे अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में सोमवार को एक ही दिन में 6,977 नए मामले और 24 घंटे में 154 मौतें दर्ज की हैं। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर  77,103 हो गई है जबकि 57,721 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं वहीं 4,021 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राहत की बात ये है कि देश में रिवकरी दर बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई गई।

click me!