यूपी में एक ही दिन में आए कोरोना के 1664 नए मामले, अब तक 955 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 13, 2020, 8:50 PM IST
Highlights

राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1664 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य में इस दौरान 869 लोग पूर्णतया स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1664 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान राज्य में 21 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 955 लोगों की मौत हो गई है। 

राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1664 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य में इस दौरान 869 लोग पूर्णतया स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे गई है। जबकि 21 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं रविवार को राज्य में लगभग 36 हजार टेस्ट किए गए। हालांकि राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोजाना 50 हजार टेस्टिंग करने का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38, 130 हो गई है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के 12, 972 मामले सक्रिय हैं। जबकि राज्य में  24, 203 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोविड हेल्पडेस्क स्थापित करने के बाद अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। अभी तक कुल 19, 268 से अधिक मामलों में जांच की गई है और कोविड हेल्पडेस्क के माध्यम से 1427 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।

यूपी में हर शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार के मुताबिक इन दो दिनों में किसी भी तरह की व्यापारिक गतिविधियां संचालित नहीं की जाएंगी और सभी दफ्तर और कार्यालय बंद होंगे।

click me!