18 OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स ब्‍लॉक: अश्लील कंटेंट दिखाने पर भारत सरकार का एक्शन, देखें लिस्ट

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Mar 14, 2024, 1:28 PM IST

भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट परोसने वाले 18 OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को ब्लॉक कर दिया है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी इन प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जा रहे थे।

18 OTT Platforms Blocked in india over Vulgar content ib ministry zrua

नयी दिल्ली। अश्लील कंटेंट दिखा रहे OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स, वेबसाइट्स और ऐप्स पर भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को ब्लॉक कर दिया है। इन पर लगातार अश्लील वेब सीरिज का प्रसारण हो रहा था। आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई। पर उसका कोई असर नहीं दिखा। उसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। 

वेबसाइट, ऐप और सोशल मीडिया हैंडल पर भी कार्रवाई

अश्लील कंटेंट दिखाने वाले OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को लेकर जून 2023 में आईबी मिनिस्ट्री में बड़ी बैठक हुई थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी ऐसे प्लेटफॉर्म्स को लगातार कार्रवाई की चेतावनी दे रहे थे। बहरहाल, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के 57 सोशल मीडिया हैंडल पर भी कार्रवाई हुई है। उनसे संबंधित 19 वेबसाइट और 10 ऐप भी कार्रवाई की जद में आए हैं। आईटी एक्ट और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई।

ब्‍लॉक किए गए ये ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स

18 OTT Platforms Blocked in india over Vulgar content ib ministry zrua

 

कानून का उल्लंघन कर रहे थे कंटेंट

जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई की गई है। उन पर दिखाए जा रहे कंटेंट का एक बड़ा हिस्सा महिलाओं के लिए अपमानजनक पाया गया। नग्नता और सेक्स के दृश्य दिखाए जा रहे थे। कई ऐसी वेब सीरिज चल रही थीं। जिसमें टीचर और स्टूडेंट के अलावा पारिवारिक संबंधों में भी अश्लीलता जैसी चीजें दिखाई जा रही थी। जांच में पाया गया कि यह कंटेंट कानून का उल्लंघन कर रहे थे।

ऐप्स के लाखो डाउनलोड

आईबी मिनिस्ट्री के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी ऐप्स में एक को 1 करोड़ और दो ऐप्स को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। दर्शकों को अपने प्लेटफॉर्म तक लाने के लिए सोशल मीडिया का मिसयूज किया गया, उन पर अश्लील ट्रेलर और सीन्स को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया। ऐसे में लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई किया जाना जरूरी था।

ये भी पढें-देश को स्वच्छ बनाने का जुनून: 8 साल-शहर से गांव तक...कचरा उठाकर ऐसे जागरूक करते हैं राजस्थान के विष्...

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image