मध्य प्रदेश में 2,000 पहुंची संक्रमितों की संख्या,99 की मौत

By Team MyNationFirst Published Apr 26, 2020, 6:31 PM IST
Highlights

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 2,096 रोगियों की संख्या 2,096 को पार कर गई है, जबकि 210 मरीजों की ठीक हो गए हैं।  राज्य  में अभी भी इंदौर हॉटस्पॉट बना हुआ है और यहां पर मामलों की संख्या 1,176 तक पहुंच गई है। 

भोपाल। कोरोना के कहर के बीच  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार होकर 2096 हो गई है। वहीं 99 मरीजों की मौत संक्रमण से हो गई। जबकि राज्य में 210 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में इंदौर अभी भी कोरोना संक्रमण का मुख्य केन्द्र बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 2,096 रोगियों की संख्या 2,096 को पार कर गई है, जबकि 210 मरीजों की ठीक हो गए हैं।  राज्य  में अभी भी इंदौर हॉटस्पॉट बना हुआ है और यहां पर मामलों की संख्या 1,176 तक पहुंच गई है। वहीं उज्जैन में दो दिनों में 8 कोरोनोवायरस संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है। हालांकि राज्य के कुछ जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं लेकिन इंदौर राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।

देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 26 हजार पार

वहीं केंद्र ने दावा किया है कि देश में संक्रमितों की संख्या 26,496 हो गई है हालांकि देश में सक्रिय मामले 19,868 मामले हैं। जबकि 824 संक्रमितों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है। वहीं महाराष्ट्र अभी भी संक्रमितों की संख्या के मामले में अव्वल बना हुआ है। राज्य में सबसे अधिक मामले 6,000  मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान हैं। इन राज्यों में दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गुजरात में 2,815, दिल्ली में 2,514, राजस्थान में 2,034 मामले हैं।  वहीं मध्य प्रदेश में 1,952 , उत्तर प्रदेश से 1,778, तमिलनाडु में 1,755 और तेलंगाना में 984 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 571 तक पहुंच गई है जबकि कर्नाटक में 489, जम्मू कश्मीर में 454, केरल में 451, पंजाब में 298 और हरियाणा में 272 हो गई है।
 

click me!