15 साल के छात्र को लेकर भागी 30 साल की टीचर, हरियाणा के फतेहाबाद की घटना

MyNation Hindi  
Published : Jul 23, 2018, 02:12 PM IST
15 साल के छात्र को लेकर भागी 30 साल की टीचर, हरियाणा के फतेहाबाद की घटना

सार

हरियाणा के फतेहाबाद के एक निजी स्कूल की महिला टीचर के खिलाफ दसवीं कक्षा के 15 साल के स्टूडेंट के अपहरण का केस दर्ज किया गया है। महिला 20 जुलाई से बच्चे को लेकर लापता है।

अगवा बच्चे के परिवार वालों ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ दी शिकायत दी है कि 20 जुलाई को बच्चा स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। दूसरी तरफ बच्चे के स्कूल नहीं पहुंचने की जानकारी स्कूल से मिली तो परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल से पता चला कि बच्चे को पंजाबी विषय पढ़ाने वाली महिला टीचर भी स्कूल से गायब है। इसके बाद टीचर के परिजन स्कूल पहुंचे और प्राथमिक घटनाक्रम से पता चला कि महिला टीचर 15 वर्षीय स्टूडेंट को अपने साथ ले गई थी। सिटी थाना के एडिशनल एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि गायब हुए 15 वर्षीय स्टूडेंट के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बच्चे के परिजनों ने महिला टीचर के खिलाफ आरोप लगाया है कि महिला टीचर उनके बच्चे का अपहरण कर ले गई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ अपहरण के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती तौर पर जांच में पता लगा है कि बच्चे के गायब होने के दिन महिला टीचर का बच्चे के फोन से संपर्क हुआ है और उसके बाद महिला टीचर का फोन उसके घर पर ही मिला। स्कूल से महिला टीचर भी बीमारी का बहाना लेकर गायब हुई। पुलिस मामले में तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। जांच इस बात की भी की जा रही है कि महिला टीचर छात्र का शारीरिक उत्पीड़न तो नहीं कर रही थी। छात्र नाबालिग है ऐसे में आईपीसी के तहत महिला टीचर को कड़ी सज़ा हो सकती है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश