15 साल के छात्र को लेकर भागी 30 साल की टीचर, हरियाणा के फतेहाबाद की घटना

हरियाणा के फतेहाबाद के एक निजी स्कूल की महिला टीचर के खिलाफ दसवीं कक्षा के 15 साल के स्टूडेंट के अपहरण का केस दर्ज किया गया है। महिला 20 जुलाई से बच्चे को लेकर लापता है।

30 year old teacher kidnaps 15 year old student in fatehabad

अगवा बच्चे के परिवार वालों ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ दी शिकायत दी है कि 20 जुलाई को बच्चा स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। दूसरी तरफ बच्चे के स्कूल नहीं पहुंचने की जानकारी स्कूल से मिली तो परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल से पता चला कि बच्चे को पंजाबी विषय पढ़ाने वाली महिला टीचर भी स्कूल से गायब है। इसके बाद टीचर के परिजन स्कूल पहुंचे और प्राथमिक घटनाक्रम से पता चला कि महिला टीचर 15 वर्षीय स्टूडेंट को अपने साथ ले गई थी। सिटी थाना के एडिशनल एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि गायब हुए 15 वर्षीय स्टूडेंट के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बच्चे के परिजनों ने महिला टीचर के खिलाफ आरोप लगाया है कि महिला टीचर उनके बच्चे का अपहरण कर ले गई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ अपहरण के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती तौर पर जांच में पता लगा है कि बच्चे के गायब होने के दिन महिला टीचर का बच्चे के फोन से संपर्क हुआ है और उसके बाद महिला टीचर का फोन उसके घर पर ही मिला। स्कूल से महिला टीचर भी बीमारी का बहाना लेकर गायब हुई। पुलिस मामले में तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। जांच इस बात की भी की जा रही है कि महिला टीचर छात्र का शारीरिक उत्पीड़न तो नहीं कर रही थी। छात्र नाबालिग है ऐसे में आईपीसी के तहत महिला टीचर को कड़ी सज़ा हो सकती है।

vuukle one pixel image
click me!