पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में कोरोना के 33,006 मामले, असम में सबसे ज्यादा मामले

By Team MyNation  |  First Published Jul 21, 2020, 9:20 PM IST

जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य असम है और यहां पिछले 24 घंटे में 1093 संक्रमितों की शिनाख्त हुई है। जबकि राज्य में इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 25093 तक पहुंच गई है।

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान 1446 नये मरीजों की पहचान हुई है और इसके बाद राज्य यहां संक्रमितों की कुल संख्या 33,006 तक पहुंच गई है। वहीं देश के आठ राज्यों में 21,318 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में कुल 1291 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। हालांकि इन राज्यों में अब तक 77 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य असम है और यहां पिछले 24 घंटे में 1093 संक्रमितों की शिनाख्त हुई है। जबकि राज्य में इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 25093 तक पहुंच गई है। वहीं 17072 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं।  असम के साथ ही पिछले 24 घंटे में त्रिपुरा में 202 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और कुल मरीजों की संख्या 3093 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 07 मरीजों की मौत हो गई है।

इसके अलावा मणिपुर में इस दौरान 14 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1925 हो गई है जबकि 605 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मणिपुर के अलावा नगालैंड में इस दौरान 33 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1021 हो गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 50 नये मरीज की पहचान हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 790 तक पहुंच गई है।  

जबकि मेघालय में पिछले 24 घंटे में 19 नये मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 469 हो गई है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के मिजोरम में इस दौरान 13 नए मरीजों की शिनाख्त हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 297 हो गई है।  जबकि सिक्किम में 22 नये मरीजों की पहचान हुई है इसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 318 तक पहुंच गई है।

click me!