जानकारी के मुताबिक धनबाद जिले में कतरास थाना क्षेत्र के रानी बाजार इलाके में जून के आखिरी सप्ताह में पोते की शादी में दिल्ली गई महिला की की तबीयत खराब हो गई और हालांकि महिला कोरोना संक्रमित थी। लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई थी। इसके बाद उनकी 04 जुलाई को मौत हो गई।
रांची। झारखंड के धनबाद जिले में कोरोना का कहर का इससे बड़े उदाहरण नहीं मिल सकता है। जहां एक पूरा कोरोना संक्रमण ने लील लिया है। जहां पहले कोरोना संक्रमण से एक वृद्ध महिला की मौत हुई तो उसके बाद मां को कांधा देने वाले पांच बेटे भी कोरोना संक्रमित हो गए और उसके बाद उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक धनबाद जिले में कतरास थाना क्षेत्र के रानी बाजार इलाके में जून के आखिरी सप्ताह में पोते की शादी में दिल्ली गई महिला की की तबीयत खराब हो गई और हालांकि महिला कोरोना संक्रमित थी। लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई थी। इसके बाद उनकी 04 जुलाई को मौत हो गई। इसके बाद उनके बेटों ने कांधा देकर उनका अंतिम संस्कार किया।
इसके अगले दिन मृतक महिला की जांच रिपोर्ट आई और जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाई गई। इस रिपोर्ट के आने के बाद घर के सभी सदस्यों ने भी अपनी जांच कराई। इसके बाद मृतका के चारों बेटे समेत परिवार के 10 सदस्यों में कोरोना संक्रमण मिला और इसके बाद सभी की तबियत खराब होने लगी और उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान 10 जुलाई को एक बेटे की मौत हो गई। इसके बाद एक के बाद एक बेटे की मौत कोरोना संक्रमण से होती गई। इस दौरान मृतक महिला के पांचों बेटों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी बेटों की उम्र 60 से 70 वर्ष बताई जाती है।