छत्तीसगढ़ में लावारिस गाड़ी से बरामद हुआ साढ़े तीन सौ किलो गांजा

 |  First Published Jul 16, 2018, 5:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। गांजे की ये खेप एक तालाब  के किनारे खड़ी लावारिस गाड़ी से मिली है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में साढ़े तीन सौ किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजे की खेप एक एसयूवी से बरामद हुई है। बरामद गांजे की कीमत साढ़े सतरह लाख आंकी गई है।
जिले के एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि जिस गाड़ी से ये गांजा बरामद हुआ है उसे ज़िले के सारनगढ़ इलाके में एक तालाब के पास छोड़ा गया था। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तालाब के पास लावारिस हालत में एक गाड़ी खड़ी है। इसकी तलाशी के दौरान पुलिस को गांजे के 12 पैकेट मिले, जिसमें साढ़े तीन क्विंटल गांजा था। गाड़ी पर लगा नंबर भी फर्ज़ी था।
शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि पुलिस की तलाशी के डर से तस्कर गांजे की खेप को गाड़ी सहित छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

click me!