mynation_hindi

यूपी में एक ही दिन में कोरोना के 4586 नए मामले और 61 की मौत

Published : Aug 06, 2020, 06:07 PM IST
यूपी में एक ही दिन में कोरोना के 4586 नए मामले और 61 की मौत

सार

राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4586 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 108974 हो गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 1.10 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक करीब 1900 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और गुरुवार को राज्य में कुल कोरोना के 4586 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस बीच 61 कोरोना मरीजों की जान गई है।

राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4586 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 108974 हो गई है। हालांकि राज्य में अभी तक 63402 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि इसी बीच राज्य में कोरोना संक्रमण से 61 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद मरने वालों संख्या अब 1918 हो गई है। वहीं राज्य में फिलहाल कोरोना के 43 हजार 654 सक्रिय मामले हैं।


उन्होंने कहा कि राज्य में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद 20103 लोगों ने इसका लाभ लिया है और पांच हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर चुके हैं। वहीं 14 206 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं और राज्य में बुधवार को कुल 87348 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई थी और इसके बाद राज्य में 2797687 नमूनों की जांच हो चुकी है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण