mynation_hindi

अमेरिका के डे केयर सेंटर में आग लगने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत

Published : Aug 12, 2019, 10:24 AM IST
अमेरिका के डे केयर सेंटर में आग लगने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत

सार

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के एक डे केयर सेंटर में लगी आग में पांच बच्चों की दर्दनाक मौत गई है। ये हादसा भारतीय समय के मुताबिक रात में हुआ और ये पेंसिल्वेनिया के झील शहर एरी में हुआ।

नई दिल्ली। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। यहां पर एक डे केयर सेंटर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत गई है और खई बच्चे अभी घायल हैं। जिन बच्चों की मौत हुई उनकी उम्र आठ महीने से लेकर सात साल तक है।

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के एक डे केयर सेंटर में लगी आग में पांच बच्चों की दर्दनाक मौत गई है। ये हादसा भारतीय समय के मुताबिक रात में हुआ और ये पेंसिल्वेनिया के झील शहर एरी में हुआ।

एरी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख गाइसेंटोन के मुताबिक आग एरी एक तीन मंजिला इमारत में लग गई और इसकी चपेट में आने से वहां पर मौजूद पांच बच्चों की मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र 8 महीने से 7 साल के बीच बताई जा रही है।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आमतौर अमेरिका में बच्चों के लिए डे केयर सेंटर बनाए जाते हैं। जहां पर बच्चों को रखा जाता है।

जिनके माता पिता नौकरी करते हैं वह अपने बच्चों को इन डे केयर सेंटर में रखते हैं। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग के कारणों का पता कर रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सीमावर्ती कस्बे अल पासो में गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इसमें 24 घायल भी हो गए थे। बाद में पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे