यूपी में कोरोना संक्रमण के 5776 नए मामले, राज्य में अब तक 3700 लोगों की मौत

Published : Sep 03, 2020, 07:55 PM ISTUpdated : Sep 04, 2020, 06:55 AM IST
यूपी में कोरोना संक्रमण के 5776 नए मामले,  राज्य में अब तक 3700 लोगों की मौत

सार

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5776 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 247101 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से 185812 लोग उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है और राज्य में रोजाना पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और गुरुवार को भी राज्य में 5776 लोगों कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में गुरुवार को 5776 के मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण  के मामलों की संख्या 2.47 लाख तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5776 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 247101 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से 185812 लोग उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि राज्य में 57598 मामले सक्रिय हैं। इसमें से बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना के कारण 3691 लोगों की मौत हुई है।

राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में रोजाना सवा लाख से ज्यादा कोरोना के नमूनों का टेस्ट किया जा रहा है और राज्य में गुरुवार को 138803 टेस्ट किए गए। इसमें 90262 एंटीजन और बाकी के टेस्ट आरटी-पीसीआर, टूनैट और सीबीनैट माध्यम से किए गए  हैं। राज्य में गुरुवार के मामलों के साथ ही राज्य में अब तक 60 लाख 50 हजार 450 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 38.53 लाख पहुंचे

देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों ने नया रिकॉर्ड बनाया है और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,53,407 पहुंच गई है और इसमें से 8.15 लाख मामले सक्रिय हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है और राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.8 लाख तक पहुंच गई है।  
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली