देश में सामने आए कोरोना के 60,975 नए केस, अब तक 58,390 मरीजों की मौत

By Team MyNationFirst Published Aug 25, 2020, 11:14 AM IST
Highlights

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही औऱ रोजाना देश में साठ हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए रहे हैं। वहीं देश में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31.6 लाख से ज्यादा हो गई है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31.5 लाख के पार हो गई है और देश में अब  तक 58.3 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60975 मामले सामने आए हैं।

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही औऱ रोजाना देश में साठ हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए रहे हैं। वहीं देश में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31.6 लाख से ज्यादा हो गई है। जबकि देश में अब तक  58.3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।  वर्तमान में देश में   7 लाख से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हैं और 24 लाख मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

दक्षिण राज्यों में तेजी से बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार
 
देश के दक्षिण राज्यों में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही और लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8601 नए मरीज सामने आए हैं जबकि  86 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं राज्य में अब  कुल कोरोना मामले 3.5 लाख से ज्यादा हो  गए हैं। जबकि कर्नाटक में सोमवार को करीब 6 हजार नए मरीज दर्ज हुए हैं और इसमें से करीब 2 हजार मरीज बेंगलुरू में ही मिले हैं। वहीं दिल्ली में हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। जबकि कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र अभी भी अव्वल बना हुआ है।

click me!