देश में आए कोरोना के 68898 नए मामले, 983 मरीजों की मौत

Published : Aug 21, 2020, 11:21 AM IST
देश में आए कोरोना के 68898 नए मामले,  983 मरीजों की मौत

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 नए मामले सामने आए हैं और अब तक देश में इस दौरान 983 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,05,824 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और अगस्त महीने में अब तक देश में 12 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 68 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और वहीं 983 लोगों की मौतें हुईं हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 नए मामले सामने आए हैं और अब तक देश में इस दौरान 983 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,05,824 हो गई है। जबकि देश में 6,92,028 मामले सक्रिय हैं। वहीं 21,58,947 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 54,849 तक पहुंच गई है।

वहीं देश में अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमण के करीब 12 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और जबकि पिछले महीने जुलाई में इस दौरान 11 लाख मामले सामने आए थे। माना जा रहा रहा है कि अगर देश में मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो इस महीने कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख पार हो जाएगी। वहीं देश में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 70 हजार के करीब केस दर्ज किए गए हैं। 

महाराष्ट्र है सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और अब राज्य की राजधानी मुंबई  में मामले कम आ रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण पुणे और ठाणे समेत अन्य शहरों की तरफ बढ़ रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई है। जबकि इस दौरान राज्य में 346 और मरीजों की मौत हुई है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली