बिहार विधानसभा चुनाव में ऐश्वर्या राय लड़ेंगी चुनाव, लालू के बेटों के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी में

By Team MyNationFirst Published Aug 21, 2020, 9:31 AM IST
Highlights

असल में चंद्रिका राय ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उनकी बेटी लालू परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है। वहीं चंद्रिका ने जदयू में शामिल होने के बाद कहा कि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हैं, लेकिन दोनों भाई सियासी कैरियर के लिए सुरक्षित सीट की खोज में हैं।

पटना।  बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है और राज्य में नेताओं का विभिन्न  राजनैतिक दलों में शामिल होने का दौर शुरू हो गया है।  वहीं राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ाई दिलचस्प होने वाली है। खासतौर से राज्य के दिग्गज सियासी लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव बड़ी चुनौती लेकर आ रहे हैं। क्योंकि लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थामा है और अब माना जा रहा है कि उनकी बेटी ऐश्वर्या राय भी लालू प्रसाद यादव के बेटों के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। माना जा रहा है कि ऐश्वर्या बिहार के वैशाली जिले की महुआ सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

असल में चंद्रिका राय ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उनकी बेटी लालू परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है। वहीं चंद्रिका ने जदयू में शामिल होने के बाद कहा कि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हैं, लेकिन दोनों भाई सियासी कैरियर के लिए सुरक्षित सीट की खोज में हैं।  फिलहाल अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि ऐश्वर्या अब लालू परिवार और अपने पति या देवर के खिलाफ मैदान में होगी। हालांकि इस बात के संकेत पहले ही मिलने शुरू हो गए थे और तेज प्रताप यादव ने पार्टी पर विधान परिषद में खुद को भेजने का दबाव बनाया था। हालांकि पार्टी ने उनकी दावेदारी खारिज कर दी थी।  क्योंकि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ ऐश्वर्या राय के उतरने के बाद दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

तेज प्रताप का कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है।  कुछ महीने पहले ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि उसे घर से निकाल दिया गया है और इसके बाद ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया था।

click me!