बीस राज्यों में कोरोना संक्रमण से 72 फीसदी मौत

By Team MyNationFirst Published May 4, 2020, 2:12 PM IST
Highlights

आज से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है और देश में संक्रमितों की संख्या 42 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के 68 फीसदी हिस्सेदारी  20 जिलों में है। वहीं मरने वालों का 72 फीसदी हिस्सेदारी इन्हीं राज्यों में है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि देश के बीस जिलों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 72 फीसदी है। जबकि अभी तक देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1373 पहुंच गई है।

आज से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है और देश में संक्रमितों की संख्या 42 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के 68 फीसदी हिस्सेदारी  20 जिलों में है। वहीं मरने वालों का 72 फीसदी हिस्सेदारी इन्हीं राज्यों में है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के अनुसार देश के आठ जिलों में पिछले 10 दिनों से कोरोना के मामले दोगुने हए हैं। इन जिलों मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, मध्य दिल्ली, कोलकाता, उत्तरी दिल्ली, कानपुर नगर, कृष्णा शामिल हैं। देश के 130 जिलों को रेड जोन,, 284 जिलों को ऑरेंज और 319 को ग्रीन में बांटा गया है। 


वहीं देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक अभी तक महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कुल 25974 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जो देश की कुल संख्या का 60 प्रतिशत है। अभी भी गुजरात और महाराष्ट्र केन्द्र सरकार के लिए चिंता का विषय बन हुए हैं। वहीं अब पंजाब, पश्चिम बंगाल और बिहार में मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्रालय का हाथ पैर फूले हुए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि उत्तर प्रदेश में जल्द ही ये संख्या तीन हजार का आंकड़ा  पार कर सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 42533 तक पहुंच गई है जबकि मृतक कों की संख्या 1373 तक पहुंच गई है जबकि 11707 लोगों को स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में मुंबई अभी भी कोरोना संक्रमण का एपिसेंटर बना हुआ है।

click me!