महाराष्ट्र में कोरोना के एक ही दिन में 9,509 नए केस, मुंबई के बाद पुणे बना कोरोना का बड़ा केन्द्र

By Team MyNation  |  First Published Aug 3, 2020, 6:16 PM IST

फिलहाल आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 116436 हो गई है। जबकि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 21394 है वहीं अब तक 6447 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,41,228 हो गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9,509 नए केस मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.41 लाख पार हो गई है। वहीं राज्य में मुंबई के बाद अब पुणे कोरोना का बड़ा केन्द्र बन गया है और जिले में 95 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।  वहीं राज्य में अब तक 22,55,701 नमूनों की जांच की गई है।

फिलहाल आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 116436 हो गई है। जबकि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 21394 है वहीं अब तक 6447 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,41,228 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 260 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संखघ्या 15,576 हो गई है। वहीं इस दौरान राज्य में 9926 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई और इसके बाद राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,76,809 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,48,537 मरीजों का इजाज चल रहा है और अब तक राज्य में 22,55,701 नमूनों की जांच की गई है। हालांकि राज्य के चिंता की बात ये है कि राज्य में रिवकरी दर काफी कम है और ये दर राज्य में 62.74 फीसदी है। जबकि राष्ट्रीय दर 64 फीसदी से ज्यादा है। वहीं राज्य की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 116436 हो गई है। जबकि मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 21394 है और अब तक 6447 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं पुणे में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 94 हजार के पार हो गया है।  विभाग के मुताबिक पुणे में अब तक 94911 मामले सामने आए हैं जबकि 2226 लोगों की मौत हुई है। 

click me!