इसे साहस कहें या बेवकूफी

By Team MyNationFirst Published Sep 7, 2019, 7:56 PM IST
Highlights

कानपुर में गणपति पंडाल के पास पुलिस को एक लावारिस अटैची मिली। जिसे स्थानीय दरोगा ने सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। उनके इस साहस के लिए लोगों ने तारीफ तो की। लेकिन अगर इसमें बम होता तो क्या होता? 
 

कानपुर: गणेश पंडाल के पास एक लावारिस अटैची मिलने से हड़कंप मच गया । संदिग्ध स्थित में रखी अटैची देखकर लोगो ने उससे दूरी बना ली । स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस भी दूर खड़ी नजर आई । इसी दौरान एक दरोगा पहुंचे और उन्होने फिल्मी अंदाज में पहले अटैची खोलने का प्रयास किया । जब वो नहीं खुली तो उसे पटक तोड़ दिया । फिल्मी स्टाईल में अटैची को फेंककर चल दिया । अटैची के खुलते ही गणपति बप्प मोर्या के नारे लगने लगे ।

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित बर्रा पांच में गणेश पंडाल में दोपहर के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था । पंडाल से चंद कदमों की दूरी पर दिवार के पास ईटों के उपर काले रंग की अटैची रखी थी । जब स्थानीय लोगो की नजर उस अटैची पर पड़ी तो अफरा तफरी मच गई ।

स्थानीय लोगो ने लावारिस अटैची मिलने की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने अटैची की जांच पड़ताल की और दूर खड़े हो गए है । इसके बार बर्रा थाने में तैनात दरोगा अशोक कुमार पहुंचे । दरोगा ने बिना डरे अटैची को उठाकर सड़क के बीच में रखा । उन्होने पहले उसे सावधानी के साथ खोलने का प्रयास किया ।

जब अटैची नहीं खुली तो ईट से तोड़ने का प्रयास किया । इसके बाद भी अटैची नहीं खुली तो उसे पटक-पटक तोड़ दिया । खैरियत की बात ये रही कि अटैची के अंदर कुछ नहीं था । इसके बाद स्थानीय लोगो ने चैन की सांस ली ।

बर्रा इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक एक लावारिस अटैची मिली थी । उसको खुलवा गया तो वो खाली थी । इसमें किसी कि शरारत थी ।   
 

click me!