महिला पत्रकार से सोशल मीडिया पर अभद्रता के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Nov 28, 2018, 11:37 AM IST
Highlights

एसपी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि ये लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं तथा उसका पीछा करके उसका अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं। 

नोएडा— दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित एक न्यूज चैनल में एंकर के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। एंकर के रूप में कार्यरत एक महिला पत्रकार से सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और आपत्तिजनक बात लिखने के आरोप में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि एक महिला पत्रकार ने छह नवंबर को थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया था कि गुलशन कश्यप नाम का एक व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो किया जा रहा है और ब्लॉक करने के बाद ये लोग फेसबुक पर आपत्तिजनक मैसेज और कमेंट कर रहे हैं। 

एसपी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि ये लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं तथा उसका पीछा करके उसका अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले गुलशन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
 

click me!