पुलिस पहुंची घर तो पंजाबी परिवार ने उन्हें भी सुना दिया गाना, देखिए वीडियो

शोर मचाने पर जब पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस तो पंजाबी परिवार ने पुलिस को ही सुना दिया यह गाना

कनाडा में जब एक फैमिली अपने पड़ोसियों से तंग आ गई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जिस पड़ोसी फैमिली की शिकायत दर्ज करवाई गई थी वह पंजाबी थी और उनपर यह आरोप था की वह बहुत शोर मचा रहे हैं। लेकिन जब पुलिस की टीम उनके घर पहुंची तो उसमें पुलिस अफसर भी पंजाबी निकले, जिन्हें देखते ही फैमिली खुश हो गई और पुलिस अफसरों के लिए गाना गाने लगी।

इस का वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। सवा 2 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को देखते ही फैमिली के लोग जोश में सड़क पर निकल आए और जोर-जोर से पंजाबी में गाना गाने लगे।

That’s how we roll! pic.twitter.com/TkFbpMe78y

— A Sidhu (@asidhu_)

13 सेकंड की इस क्लिप के अंत में पुलिस अफसर उन्हें शांत कराने की कोशिश करते दिखते हैं लेकिन परिवार इस मूड में दिखाई नहीं दे रहा।

click me!