बलबीर जाखड़ के बेटे ने दावा किया है कि उनके पिता ने आम आदमी पार्टी से लोकसभा का टिकट लेने के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. टिकट के लिए कैश देने का खुलासा करने के साथ जाखड़ के बेटे ने यह भी दावा किया है कि उनके पिता को 1984 के सिख दंगों में सजा काट रहे कांग्रेस नेता सज्जन कुमार से बड़ी रमक मिली है। दावे के मुताबिक सज्जन कुमार ने यह रकम जेल से बाहर आने की व्यवस्था करने के लिए दी।
आम आदमी पार्टी नेता और वेस्ट दिल्ली से पार्टी के लाकसभा उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे ने पिता पर सवाल उठाते हुए आप के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल पर यह आरोप दिल्ली में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले लगा है।
बलबीर जाखड़ के बेटे ने दावा किया है कि उनके पिता ने आम आदमी पार्टी से लोकसभा का टिकट लेने के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. टिकट के लिए कैश देने का खुलासा करने के साथ जाखड़ के बेटे ने यह भी दावा किया है कि उनके पिता को 1984 के सिख दंगों में सजा काट रहे कांग्रेस नेता सज्जन कुमार से बड़ी रमक मिली है। दावे के मुताबिक सज्जन कुमार ने यह रकम जेल से बाहर आने की व्यवस्था करने के लिए दी।
बलबीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने दावा किया कि उनके पिता ने कुछ महीनों पहले उसे बताया कि उन्होंने आप से लोकसभा टिकट लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं। लिहाजा, सवाल खड़ा होता है कि आखिर कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुए अन्ने हजारे आंदोलन से राजनीति शुरू करने वाले अरविंद भ्रष्टाचार में इस तरह क्यों लिप्त हैं?
मींडिया से बात करते हुए उदय ने अपने पिता और आप उम्मीदवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि उनके पिता टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल हैं। उदय ने कहा कि पिता के इस कदम में वह अपना पक्ष साफ करना चाहते हैं लिहाजा वह मीडिया से यह बात कह रहे हैं।
माय नेशन ने इन आरोपों पर आप के वेस्ट दिल्ली उम्मीदवार बलबीर जाखड़ से बात करने की कोशिश की। लेकिन जाखड़ के सहायक ने कहा कि फिलहाल वह लोगों से मिलने में व्यस्त हैं और वह जल्द इन आरोपों का जवाब देने के लिए अपना पक्ष रखेंगे। लिहाजा, माय नेशन बलबीर जाखड़ का जवाब मिलने पर इस स्टोरी को अपडेट कर देगा।
गौरतलब है कि उदय ने यह भी कहा कि केजरीवाल भारतीय राजनीति में गिरतने मानदंड़ों का एक चेहरा हैं। जहां टुकड़े-टुकड़े गैंग प्रतिदिन मजबूत हो रहा है वहीं ऐसा दिखाया जा रहा है कि यह गैंग खुद दबा कुचला है। लिहाजा, उदय ने दावा किया कि उनके लिए मूक दर्शक बनकर राजनीतिक की इस स्थिति को देखना अब मुमकिन नहीं है।