'रावण' की मौत पर गमजदा है अमृतसर का चौड़ा बाजार

By Team MynationFirst Published Oct 20, 2018, 1:14 PM IST
Highlights

रामलीला में 'रावण' का रोल निभाने वाले दलबीर की भी इस हादसे में मौत हो गई। यह हादसा अमृतसर और मनावला के बीच चौड़ा फाटक के पास हुआ। 

दशहरा के मौके पर देशभर में रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया, लेकिन अमृतसर में दशहरे की रात मातम की रात थी। यहां रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर पुतला दहन देख  रहे लोग वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। 61 लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा घायल हैं। 

: Dalbir Singh (pic 1), who played the role of Ravan in a Ramlila in the city during Dussehra celebrations, died in , yesterday. His mother (pic 3) says, "I appeal to the govt to provide a job to my daughter-in law. She also has a 8-month old baby." pic.twitter.com/MFDHVhwf4G

— ANI (@ANI)

गमजदा परिवारों में से एक परिवार दलबीर सिंह का भी है। रामलीला में 'रावण' का रोल निभाने वाले दलबीर की भी इस हादसे में मौत हो गई। यह हादसा अमृतसर और मनावला के बीच चौड़ा फाटक के पास हुआ। रामलीला में रावण का रोल करने वाले दलबीर सिंह हादसे के वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद थे। तेज स्पीड में आती ट्रेन की चपेट में आकर उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से उनके परिजन सदमे में हैं। दलबीर की 8 महीने की मासूम बेटी भी है। उनकी मां ने सरकार से दलबीर की पत्नी को नौकरी देने की अपील की है। इस घटना के बाद पंजाब सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 
 

click me!