mynation_hindi

अमृतसर हादसे में 61 लोगों की मौत, कई घायलों की हालत नाजुक

Gursimran Singh |  
Published : Oct 20, 2018, 12:55 PM IST
अमृतसर हादसे में 61 लोगों की मौत, कई घायलों की हालत नाजुक

सार

अमृतसर में रेल पटरी पर रावण दहन के दौरान हुए हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं बड़ी संख्या में लोग जख्मी हैं, जिनमें 7 लोगों की हालत बेहद नाजुक है।   

अमृतसर- पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देखने के दौरान शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए 70 लोगों में से सात की हालत गंभीर है। अमृतसर में चौड़ा फाटक के समीप शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में अबतक 61 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घायलों में से सात लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।’’ अधिकारियों के अनुसार, कई मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है । फॉरेंसिक साइंस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पंजाब सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यह हादसा शुक्रवार शाम को तब हुआ जब कम से कम 300 लोग रेल की पटरियों से सटे मैदान में ‘रावण दहन’ देख रहे थे।

"

अधिकारियों ने बताया कि जब रावण के पुतले में आग लगाई गई और आतिशबाजी हुई तो भीड़ में से कुछ लोग पटरियों की ओर जाने लगे जहां पहले ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। इस दुखद हादसे के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब लोग दशहरे के मौके पर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला जलता हुआ देख रहे थे तभी एक ट्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार रात को पंजाब भाजपा के प्रमुख श्वेत मलिक के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया था।

PREV