mynation_hindi

अफगानिस्तान सरकार ने शुरू किया आतंकियों का सफाई अभियान, 109 आतंकी ढेर

Team MyNation   | our own
Published : Dec 25, 2019, 08:11 AM IST
अफगानिस्तान सरकार ने शुरू किया आतंकियों का सफाई अभियान, 109 आतंकी ढेर

सार

असल में अफगानिस्तान में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए अफगान सेना ने अमेरिकी सैनिकों के साथ इस अभियान को अंजाम दिया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब इतनी संख्या में आतंकी मारे गए हो। ये देश में मौजूद तालिबान आतंकियों के लिए एक बड़ा झटका है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में तालिबान में आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 10 अफगान सैनिकों की मौत हो गई थी। 

नई दिल्ली। अफगानिस्तान सरकार ने देश में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। अफगान सैनिकों ने संयुक्त कार्यवाही में पिछले 24 घंटों में 15 प्रांतों में चलाए गए अभियान में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि 45 आतंकी घायल हुए हैं। अफगान सैनिकों ने आतंकियों के सफाए के लिए 18 अभियान चलाए।

जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन पांच आतंकवादी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके जिसके परिणामस्वरूप 109 आतंकवादी मारे गए, 45 आतंकवादी घायल हुए और पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। असल में अफगानिस्तान में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए अफगान सेना ने अमेरिकी सैनिकों के साथ इस अभियान को अंजाम दिया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब इतनी संख्या में आतंकी मारे गए हो। ये देश में मौजूद तालिबान आतंकियों के लिए एक बड़ा झटका है।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में तालिबान में आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 10 अफगान सैनिकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अफगान सैनिकों ने इस अभियान को अंजाम दिया। इससे पहले भी तालिबान आतंकियों ने उत्तरी प्रांत जोवजन में दो दोनों को मार दिया था। लेकिन अफगान सैनिकों ने इस मुठभेड़ में 24 आतंकियों को मार गिराया था। लेकिन मंगलवार के हमले के बाद अफगान सैनिकों ने इस बड़े अभियान को अंजाम दिया है।

बता दें कि अमेरिकी फौजियों पर हमले के कारण ही अफगान फौजों ने आतंवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही तालिबान आतंकियों ने सेना की एक जांच चौकी पर हमला कर कम से कम 15 अफगान सैनिकों मार दिया था। हालांकि तालिबान आतंकियों के एक दूसरे हमले में एक अन्य अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि अफगान सरकार इस तरह के अभियान को और ज्यादा तेजी से चलाएगी। क्योंकि जल्द ही अमेरिकी सैनिक वापस लौटने वाले हैं। लिहाजा माना जा रहा है अमेरिकी सैनिकों की वापसी से तालिबान अफगानिस्तान में मजबूत होगा।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित