फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बुजुर्ग ने पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन पत्नी में मौके पर पहुंच कर शादी को रूकवा दिया है। जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज गम्मू खां का हाता निवासी अनवरी बेगम का निकाह 1982 में मोहम्मद सलीम अंसारी से हुआ था। उनके छह बच्चे हैं।
कानपुर। तीन तलाक के आजकल तरह तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कोई दहेज के लिए तो कोई हलाला न करने के लिए तलाक दे रहा है। तो कई बच्ची पैदा होने पर अपनी पत्नी को तलाक दे रहा है। लेकिन कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र में तीन तलाक का एक अनूठा मामला सामने आया है।
जहां एक 65 साल के बुजुर्ग ने शादी के 37 साल के बाद पत्नी को तलाक दिया है। जबकि बुजुर्ग के बड़े बड़े बच्चे हैं। असल में एक दूसरी महिला के इश्क में फंसे इस बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उसे और बच्चों को घर से निकाल दिया।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बुजुर्ग ने पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन पत्नी में मौके पर पहुंच कर शादी को रूकवा दिया है। जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज गम्मू खां का हाता निवासी अनवरी बेगम का निकाह 1982 में मोहम्मद सलीम अंसारी से हुआ था। उनके छह बच्चे हैं।
सलीम ने अनवरी बेगम और उनके छह बच्चों को घर से निकाल दिया था। ये सभी किराए के मकान लेकर रह रहे हैं। पिछले हफ्ते सलीम अनवरी के पास पहुंचा। उसने टाइप किए हुए स्टाम्प पर जबरन हस्ताक्षर करने को कहा तो अनवरी ने मना किया। इसके बाद गुस्से में आए सलीम ने अनवरी को तीन तलाक बोल दिया।
इसके बाद वह वहां से चला गया और 20 अगस्त को वह दूसरा निकाह करने की तैयारी में था और इसके लिए सभी तरह की तैयारियां हो गई थी। जब इसकी जानकारी अनवरी को हुई तो वह मौके पर पहुंची और सलीम की शादी को रूकवा दिया और इसकी शिकायत जिले के एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अनवरी ने बताया कि पति बुढ़ापे में दूसरी महिला से निकाह करने जा रहे थे और उसने बच्चों के साथ मिलकर उनका निकाह रुकवा दिया है। मामले में खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल सलीम गायब है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।
असल मे तीन तलाक कानून बन जाने के बाद देशभर में तीन तलाक के रोजाना मामले दर्ज हो रहे हैं। जिसमें महज तीन बार तलाक बोल को पत्नी को तलाक दिया जा रहा है जबकि अब ये गैरकानूनी हो गया है।