mynation_hindi

आखिर पाकिस्तान जाने को क्यों बेताब हैं सिद्धू, क्या फिर बाजवा से मिलेंगे गले

Published : Nov 07, 2019, 06:56 PM IST
आखिर पाकिस्तान जाने को क्यों बेताब हैं सिद्धू, क्या फिर बाजवा से मिलेंगे गले

सार

पंजाब के कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के लिए केंद्र सरकार को तीसरी चिट्ठी लिखी है। सिद्धू तीसरी बार ये चिट्ठी लिखी है और उसमें एक बार फिर पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी है। हालांकि इससे पहले वह पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को भी पत्र लिख चुके हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाने को बेताब हैं। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर वह पाकिस्तान जाना चाहते हैं और इसके लिए पाकिस्तान सरकार ने उन्हें न्योता भेजा है। जिसके लिए सिद्धू दो बार भारत सरकार से अनुमति मांग चुके हैं। लेकिन अभी तक भारत सरकार ने उन्हें अनुमति नहीं दी है।

पंजाब के कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के लिए केंद्र सरकार को तीसरी चिट्ठी लिखी है। सिद्धू तीसरी बार ये चिट्ठी लिखी है और उसमें एक बार फिर पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी है। हालांकि इससे पहले वह पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को भी पत्र लिख चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान पहले ही सिद्धू को वीजा दे चुका है और जो निमंत्रण पत्र उसने वितरित किए हैं उसका पहला निमंत्रण पत्र सिद्धू हो ही दिया गया है।

हालांकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के न्योते को ठुकरा दिया था। लेकिन सिद्धू को न्योता मिलने के बाद वह गदगद हैं। हालांकि सिद्धू की पिछले साल की यात्रा काफी विवादों में रही। ये विवाद इतना बढ़ गया कि इसका असर पंजाब में दिखने को मिला। क्योंकि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पाकिस्तान के सेना के प्रमुख से गले मिलने को गलत बताया था। हालांकि बाद में सिद्धू को पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा भी देना पड़ा था।

असल में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन कर रही है। लेकिन सिद्धू को अभी तक भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है। हालांकि सिद्धू ने अपने पत्रों को सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जिसको लेकर विदेश मंत्रालय ने नाराजगी  भी जताई है। वहीं पाकिस्तान ने आज करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सिद्धू को वीजा जारी कर दिया है। लिहाजा अब केवल भारत सरकार की अनुमति ही सिद्धू को लेनी है। गौरतलब है कि भारत सरकार की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी 12 नवंबर को इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे