कांग्रेस सांसदों की बैठक में फिर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की गई। सभी सांसदों ने इसको लेकर सोनिया से गुजारिश की। फिलहाल पिछले कुछ दिनों से पार्टी के अंदर राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपने मांग उठने लगी है। पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह मांग उठाई थी।
नई दिल्ली। पिछले एक साल से कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की जा सकी है और सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रही हैं। लेकिन अब एक बार फिर कांग्रेस में राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी सांसदों की हुई वर्चुअल बैठक में सांसदों ने इस बात को लेकर आवाज उठाई की पार्टी की जिम्मेदारी राहुल गांधी को देनी चाहिए।
कांग्रेस सांसदों की बैठक में फिर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की गई। सभी सांसदों ने इसको लेकर सोनिया से गुजारिश की। फिलहाल पिछले कुछ दिनों से पार्टी के अंदर राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपने मांग उठने लगी है। पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह मांग उठाई थी। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इसी तरह की मांग उठाई थी। लेकिन अब पार्टी के सांसद भी यही मांग कर रहे हैं।
शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी सांसदों के साथ कोरोना महामारी औऱ देश के मौजूदा हालत को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में कई सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। इस इस बैठक में के सुरेश, एंटो एंटनी, मणिकम टैगोर, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई समेत कई सांसदों ने सोनिया गांधी से कहा कि राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए और इसके लिए इन सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह फिर से पार्टी की कमान संभालें। वहीं कांग्रेस में राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी काह कि अब समय आ गया है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए।
सिंह ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं और वह मोदी को मुख्य रूप से चुनौती देने वाले नेता के तौर पर में उभरे हैं। हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को कांग्रेस कार्यसमिति से बाहर कर दिया था। लेकिन दिग्विजय सिंह लगातार राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की बात कर रहे हैं।