दिल्ली में कोरोना में आई कमी, 24 घंटे में 1,781 मामले आए सामने

By Team MyNation  |  First Published Jul 12, 2020, 9:15 AM IST

फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 639 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। इन कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और यहां लोगों के आने जाने पर रोक है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश की राजधाली दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में हालांकि गिरावट आई है। फिर भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।  राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1781 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान राज्य में 34 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में कोरोना के 1781 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों कुल संख्या 1,10,921 तक पहुंच गई है।

फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 639 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। इन कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और यहां लोगों के आने जाने पर रोक है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई है।  जबकि राज्य में 1781 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब कुल संख्या 110921 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 87,692 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और जबकि महज 19,895 मामले सक्रिय हैं। राज्य में सक्रिय कोरोना रोगियों में से 11,598 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में रोजान आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण से कम लोगों की मौत हो रही है। राज्य में एक महीने पहले कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की दर 38 फीसदी थी। जो अब बढ़कर 75 फीसदी पहुंच गई है।
 

click me!