हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदबाद बने हुए कोरोना के बड़े केन्द्र, जानें कितने मामले आए सामने

By Team MyNation  |  First Published Jul 12, 2020, 9:19 AM IST

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना  संक्रमण पॉजिटिव दर 5.76 फीसदी है जबकि राज्य में रिकवरी दर 74.79 फीसदी है जो राष्ट्रीय स्तर से काफी ज्यादा है। वहीं मृत्यु दर 1.44 फीसदी है। 

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है और राज्य में  पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 648 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20582 पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 297 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि राज्य में अब तक 15394 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामले 4891 हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में 170 और फरीदाबाद में 90 मामले सामने आए हैं। 

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना  संक्रमण पॉजिटिव दर 5.76 फीसदी है जबकि राज्य में रिकवरी दर 74.79 फीसदी है जो राष्ट्रीय स्तर से काफी ज्यादा है। वहीं मृत्यु दर 1.44 फीसदी है। जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं और गुरूग्राम जिला सबसे प्रभावित जिलों मे से हैं और यहां अब तक सबसे ज्यादा 6798 मामले सामने आए हैं। इसके बाद फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में आए 648 मामलों में से गुरूग्राम में 170, सोनीपत 110, फरीदाबाद 90, रेवाड़ी 56, अम्बाला 42, हिसार 31, झज्जर 28, पानीपत 21 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य के पलवल 20, महेंद्रगढ़ 18, भिवानी 14, करनाल और नूंह 12-12, कुरूक्षेत्र 9, सिरसा 6, पंचकूला 5 और फतेहाबाद में 4 मामले सा्मने आए हैं। वहीं राज्य के रोहतक , जींद, यमुनानगर, कैथल और चरखी दादरी में नया मामला सामने नहीं आया है।

वहीं राज्य में अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 218 पुरूष और 79 महिलाएं हैं। राज्य में सबसे ज्याद मौत गुरुग्राम में हुई है। गुरूग्राम में अब तक 104 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। वहीं फरीदाबाद में 101, सोनीपत 22, रोहतक 13, करनाल 8, हिसार और पानीपत 7-7, अम्बाला 6, रेवाड़ी 5, पलवल, भिवानी, जींद और झज्जर 4-4, नूंह 2 तथा सिरसा, यमुनानगर, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कुरूक्षेत्र और चरखी दादरी में 1-1 की मौत हुई है। 

click me!