पुलवामा हमले के मुख्य साजिशकर्ता का सहयोगी सज्जाद दिल्ली में गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Mar 22, 2019, 2:01 PM IST
Highlights

पुलवामा निवासी सज्जाद खान (27) को देर रात लाजपत राय बाजार के पास गिरफ्तार किया गया। 11 फरवरी को मुठभेड़ में मारे गए मुदस्सिर ने सज्जाद को दिल्ली में स्लीपर सेल स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
 

दिल्ली पुलिस ने पुलवामा हमले के मुख्य साजिशकर्ता मुदस्सिर के सहयोगी और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी सज्जाद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पुलवामा निवासी सज्जाद खान (27) को बृहस्पतिवार देर रात लाजपत राय बाजार के पास गिरफ्तार किया गया।

Jaish-e-Mohammad terrorist Sajjad Khan (in grey sweatshirt) who was arrested by Delhi Police Special Cell, earlier today. He was a close associate of Pulwama attack mastermind Mudassir who had been eliminated earlier this month. pic.twitter.com/TCWdYIQGwt

— ANI (@ANI)

पुलिस उपायुक्त (विशेष सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा, ‘पुलवामा हमले का षड्यंत्रकारी मुदस्सिर हाल में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा जा चुका है।’ सुरक्षा बलों ने 11 फरवरी को पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मुदस्सिर को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में पुलवामा जैसे हमले का खतरा, 7 संदिग्धों से पूछताछ, शॉल और ड्राई फ्रूट बेचने वालों पर जांच का घेरा

अधिकारी ने बताया कि मुदस्सिर ने सज्जाद को दिल्ली में स्लीपर सेल स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

मुदस्सिर ने पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी और विस्फोटक का इंतजाम किया था। त्राल के मीर मोहल्ले के रहने वाला मुदस्सिर 2017 में एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। बाद में उसे नूर मोहम्मद तांत्रे उर्फ नूर त्राली ने जैश में सक्रिय रूप से जिम्मेदारी सौंपी। नूर पर कश्मीर घाटी में आतंकी संगठनों को दोबारा उठ खड़े होने में मदद पहुंचाने का आरोप है। दिसंबर 2017 में तांत्रे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद मुदस्सिर अपने घर से 14 जनवरी 2018 को फरार हो गया था। उसके बाद से ही वह जैश की साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। 
 

click me!