क्रैश हुआ विमान छोटा था और इसमें दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित हैं। क्रैश होने से पहले ही दोनों पायलटों ने पैराशूट खोल दिया था।
एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया। घटना उत्तर प्रदेश के बागपत की है। क्रैश हुआ विमान छोटा था और इसमें दो पायलट सवार थे। हादसे के बाज दोनों पायलट सुरक्षित हैं। क्रैश होने से पहले ही दोनों पायलटों ने पैराशूट खोल दिया था।
एयरक्राफ्ट के क्रैश होते ही तेज धमाका हुआ और आस पास खेत मे काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए भागने लगे। एयरक्राफ्ट क्रैश होने की सूचना मिलते ही सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। एसपी बागपत भी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और इलाके को सील कर दिया गया।
क्रैश हुए विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया। ये विमान बागपत के खेतों वाले इलाके में क्रैश हुआ है। इस कारण किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।