राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोगों पर बहू ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया था कि उसे ससुराल से निकाल दिया गया है। ये मामला पुलिस तक पहुंचा था और इसके लिए पटना के शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। ऐश्वर्या राय पूर्व सीएम व अपनी सास राबड़ी देवी और सांसद ननद मीसा भारती पर मारपीट का आरोप लगाया था।
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ सकती हैं। ऐश्वर्या राय का तेज प्रताप के साथ तलाक का मामला चल रहा है और पिछले दिनों ऐश्वर्या को राबड़ी देवी ने घर से निकाल दिया था और इसके बाद ऐश्नर्या राय के पिता इस बात के संकेत दिए थे कि वह बिहार की जनता से अपनी बेटी के लिए न्याय मांगेगे।
असल में बिहार में चर्चा चल रही है कि तेज प्रताप यादव को विधान परिषद में भेजने के लिए राजद तैयारी कर रही है। लिहाजा माना जा रहा है कि ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने के बाद तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लिहाजा पार्टी तेज प्रताप को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें विधान परिषद में भेजने की रणनीत पर काम कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोगों पर बहू ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया था कि उसे ससुराल से निकाल दिया गया है। ये मामला पुलिस तक पहुंचा था और इसके लिए पटना के शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। ऐश्वर्या राय पूर्व सीएम व अपनी सास राबड़ी देवी और सांसद ननद मीसा भारती पर मारपीट का आरोप लगाया था। ऐश्वर्या ने कहा था कि राबड़ी उसे खाना नहीं देती थी।
लिहाजा माना जा रहा है कि चुनाव में ऐश्वर्या तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है और अपने को भुक्तभोगी साबित कर इमोशनल कार्ड खेल सकती है। माना जा रहा है कि ऐश्वर्या जनता दल यूनाइटेड के टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं और अगर ऐसा होता है तो तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के लिए विधानसभा की राह मुश्किल होगी। चंदिक्रा प्रसाद ने पिछले दिनों ही संकेत दे दिए थे कि वह अपनी बेटी को न्याय दिलाएंगे और जनता के दरबार में जाएंगे। चंद्रिका प्रसाद राजद विधायक हैं और जनता यूनाइटेड के संपर्क में हैं। फिलहाल तेजप्रताप फिलहाल वैशाली जिला के महुआ सीट से विधायक हैं जबकि तेजस्वी यादव इसी जिले के राघोपुर से विधायक हैं।