राबड़ी देवी के घर लौटी बड़ी बहू ऐश्वर्या, कभी जेडीयू नेता ने दी थी तेजस्वी यादव से शादी कराने की सलाह

By Team MyNationFirst Published Sep 14, 2019, 6:27 PM IST
Highlights

हालांकि आज ऐश्वर्या के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अपनी बहन से मिलने आई थी। इसके बाद ऐश्वर्या अपने ससुराल अपने सास के चली गई है। ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ रहती हैं जबकि तेज प्रताप यादव उनसे अलग अपने सरकारी आवास पर रहते हैं। फिलहाल तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी बचाने के लिए लालू प्रसाद और ऐश्वर्या के परिवार के लोग कोशिशें कर रहे हैं। 

पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी के घर वापस लौट आई है। जाहिर है ऐश्वर्या के लौटने को लालू प्रसाद परिवार में उनकी शादी को बचाने की गुंजाइश के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन दिलचस्प ये है कि इस मामले में बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव परिवार पर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने ट्वीट में लिखा है कि इस परिवार में किसी को अपनी बेटी की शादी नहीं करनी चाहिए।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने मायके चली गई थी। हालांकि आज ऐश्वर्या के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अपनी बहन से मिलने आई थी। इसके बाद ऐश्वर्या अपने ससुराल अपने सास के चली गई है। ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ रहती हैं जबकि तेज प्रताप यादव उनसे अलग अपने सरकारी आवास पर रहते हैं।

फिलहाल तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी बचाने के लिए लालू प्रसाद और ऐश्वर्या के परिवार के लोग कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन तेज प्रताप अभी इस मामले में सख्त रूख अपनाए हुए हैं और कोर्ट में उन्होंने तलाक की अर्जी दी है। इसी बीच ऐश्वर्या के घर से बाहर निकलने के वीडियो पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने तल्ख टिप्पणी करते हुए लिखा है कि 'इस दृश्य को देखने के बाद क्या इस परिवार को समाज में बैठने की जगह मिलनी चाहिए? इस घर में किसी को अपनी बेटी नहीं देनी चाहिए।

वहीं बिहार के विधायक ददन पहलवान ने तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे अलगाव के बाद एक बड़ा बयान दिया था। इसमें ददन पहलवान ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव को अपनी बड़ी बहू की शादी तेजस्वी यादव से करा देनी चाहिए। क्योंकि यादव परिवार में ये परंपरा चली आ रही है कि अगर कोई बड़ा बेटा साधु या संन्यासी बन जाता है तो उनकी पत्नी की शादी दूसरे बेटे से करा दी जाती है।

इससे यादव वंश भी आगे चलेगा। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक ददन पहलवान ने कहा था कि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव साधु-महात्मा बनने की राह पर हैं और पत्नी को तलाक देना चाहते हैं। ऐश्वर्या भी किसी आम घर की लड़की नहीं है बल्कि यादव जाति से बिहार के पहले मुख्यमंत्री दरोगा बाबू यादव की पोती हैं। ऐसे में यादव की बेटी की इज्जत अब लालू प्रसाद यादव के हाथ में है।

click me!